उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Apr 27, 2009

उदंती.com, अप्रैल 2009

वर्ष 1, अंक 9, अप्रैल 2009
*****
लोकतंत्र इस धारणा पर आधारित है कि साधारण लोगों में असाधारण संभावनाएं होती हैं।
— हेनरी एमर्शन फास्डिक
******
****** ************ ******
अनुभव
जब तक हम कड़वेपन के स्वाद का अनुभव प्राप्त नहीं कर लेते, तब तक मिठास के स्वाद का आनंद भी नहीं पा सकते।
******

3 comments:

Unknown said...

well done
thanx
ÀUˆˆæèâ»çɸUØæ Èñ¤€ÅUÚU ·¤è ÖæßÙæ

MAYUR said...

अच्छा लिखा है आपने , इस शानदार लेखन के लिए बधाई , साथ ही आपका चिटठा भी बहुत खूबसूरत है ,
इसी तरह लिखते रहे , हमें भी उर्जा मिलेगी ।

धन्यवाद ,
मयूर
अपनी अपनी डगर

कडुवासच said...

... प्रसंशनीय व प्रभावशाली संग्रह व अभिव्यक्तियाँ हैं, सारगर्भित विषयों पर लेख निश्चिततौर पर पत्रिका को चार-चाँद लगा रहे होंगे, शुभकामनाएँ।