उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Oct 14, 2019

उदन्ती. com अक्तुबर 2020

उदन्ती. com  अक्तुबर 2020 ,वर्ष- 12, अंक- 3
दूसरों के जीवन में शामिल होना और दूसरों को अपने जीवन में शामिल करना ही संस्कृति है। - दादा धर्माधिकारी


पर्व संस्कृति

    महात्मा गाँधी – १५०वीं जयंती

    अन्य

    आइए इस दीपावली खुशियाँ बाँटें...

    आइए इस दीपावली खुशियाँ बाँटें...
    -डॉ. रत्ना वर्मा

     भारतीय संस्कृति में आने वाले हमारे पर्व- त्योहार आनंद- उल्लास के साथ उत्सव मनाने का अवसर तो होते ही हैं,  साथ- साथ दैनिक जीवन की भाग- दौड़ और व्यस्तता के बीच शांति और राहत प्रदान करने वाले भी होते हैं। सबसे महत्त्वपूर्ण बात इन अवसरों पर परिवार और समाज के बीच आपसी सौहार्द्र का वातावरण निर्मित होना है और यही हमारी भारतीय संस्कृति की विशेषता है।
    तभी तो हम अपने पर्व त्योहार चाहे वह गणेश चतुर्थी हो या नवरात्रि, दीवाली हो या होली, सब आपस में  मिल-जुलकर ही मनाते हैं। देखा जाए तो ये सभी पर्व त्योहार पारिवारिक सामाजिक एकता को प्रदर्शित करते हैं। जो देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। इन अवसरों के बहाने हमें पीढ़ी दर पीढ़ी एक सीख मिलती है कि कैसे हम अपनी संस्कृति अपने समाज और अपने देश की अस्मिता, उसके पर्यावरण और प्रकृति तथा उसकी महान परंपराओं को बचा कर रखें। 
    हम कितनी ही तरक्की कर लें, कितने ही आधुनिक बन जाएँ;पर अपनी जड़ों का साथ नहीं छोड़ते। लेकिन यह भी सत्य है कि प्रत्येक व्यक्ति, प्रत्येक परिवार काम सिर्फ अपने लिए और अपने परिवार के लिए करता है। उसकी जिम्मेदारी भी वहीं तक सीमित होती है, इसके इतर कुछ करने के लिए न तो उस पर दबाव होता और न कोई जोर- जबरदस्ती। इन सबके बाद भी मनुष्य होने के नाते इंसानियत का ज़ज़्बा भी सबमें कूट-कूटकर भरा होता है। यही इंसानियत हमें सिखाती है कि अपनी खुशियों में दूसरों को भी शामिल करें ताकि हमारी  खुशियाँ दोगुनी हों।  
    दीपावली के त्योहार के साथ दीप दान की परंपरा भी जुड़ी हुई है । दान की परम्परा हमारी संस्कृति का एक अभिन्न अंग रहा है। दान को पुण्य से जोड़कर भले ही एक कर्मकाण्ड में तब्दील कर दिया गया हो ; लेकिन इसके पीछे का उद्देश्य बहुत ही सकारात्मक है। किसी जरूरतमंद की सहायता करना हमेशा ही पुण्य का काम माना गया है। आज भी जब कोई हाथ किसी की सहायता के लिए उठते हैं तो उसे सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। तभी तो जब कोई आपदा आती है, तो पूरा देश पैसे, अनाज, कपड़े, दवाई आदि के रूप में सहायता देने को तत्पर रहता है। मानवीय सेवा भी ऐसे समय सबसे बड़ी सहायता होती है; क्योंकि बाढ़, भूकंप जैसी आपदाओं में मानवीय सहायता पहली आवश्यकता होती है।
    अब आप कहेंगे कि दीपावली जैसे उत्सव के माहौल में ये आपदा की बातें क्यों? दरअसल किसी अवसर पर जरूरतमंदों की सहायता करने के बाद जो खुशी मिलती है, वह किसी दीपावली से कम नहीं होती। आजकल तो शहर क्या गाँव में भी लोग अपने घरों को बिजली झालरों से रोशन करते हैं। पर्यावरण इतना बिगड़ रहा है फिर भी इतने पटाखे फोड़ते हैं कि इतनी आतिशबाजी करते हैं कि शर्म आती है ,  अपने को पढ़े लिखे और जागरूक कहने में। आखिर इतना पैसा बहाकर हम कौन सी खुशियाँ पाना चाहते हैं। 
    कितना अच्छा हो यदि इस दीपावली अपनी खुशियों में किसी ऐसे को भी शामिल कर लें  जो अभावग्रस्त होने के कारण अपने घर में दीये नहीं जला पाता या अपने बच्चों को नए कपड़े नहीं दिला पाता, या मिठाई नहीं खिला सकता। ऐसा करके हम खुशियाँ तो बाँटेंगे ही साथ ही अपने पर्यावरण को भी स्वच्छ स्वस्थ बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।
    इस संदर्भ में मैं एक प्रेरक लघु फिल्म के बारे में बात करना चाहूँगी।  पति घर के लिए मिट्टी के दिए खरीद कर लाता है उसे देखते ही पत्नी कहती है ये क्या मुझे तो कलर किए हुए डिजाइनर दिये चाहिए ? मैं अपनी दीवाली खूबसूरत दीयों से मनाना चाहती हूँ। पति विरोध नहीं करता और कहता है ठीक है तुम स्वयं चलो और अपनी पसंद के दिये ले लो हम ये दिये वापस कर देंगे। पत्नी बाजार जाकर मशीनों से बने आकर्षक दिये खरीद लाती है। फिर पति पत्नी को कुम्हार के बनाए उन दीपकों को यह कहकर वापस करने कहता है कि क्या फर्क पड़ेगा यदि इस दीवाली उसके घर अँधेरा रहेगा हम तो इन रंग बिरंगेदियो से अपना घर रोशन कर लेंगे।  पत्नी देखती है  कुम्हार अपनी चाक से बनाए दीयों के साथ अकेला बैठा होता है उसके पास कोई ग्राहक नहीं आता। पत्नी सब समझ जाती है और पति से कुछ पैसे माँग,  अपने घर के लिए खरीदे उन रंग बिरंगे दीयों  के साथ मिठाई का डिब्बा  कुम्हार को सौंपकर उसे दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए खुशी- खुशी उन सादे दीयों के साथ घर लौट आती है ।
    कहने का तात्पर्य यही है कि आप अपनी हैसियत के अनुसार किसी भी प्रकार की सहायता कर सकते हैं। बहुत लोग सिर्फ दीपावली ही नहीं साल भर कुछ ऐसा कर्म करते हैं जैसे किसी बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा, किसी अस्पताल में कोई विशेष सुविधा, भूखे को भोजन, बीमार को दवाई , सेवा,  प्रकृति को बचाने वृक्षारोपण, अपने मुहल्ले की या किसी तालाब की सफाई आदि...। तो खुशियाँ बाँटने और पाने  के लिए अवसरों की कमी नहीं है बस आपका दिल बड़ा होना चाहिए। दान ऐसा दीजिए कि उस दान का मान बढ़े। यही खुशियों की असली दीपावली होगी।
    सुधी पाठकों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ। 

    छत्तीसगढ़ में दीपावलीः

    छत्तीसगढ़ में दीपावलीः
    घर घर जगमगाए सुरहुत्ती का दीया

    छत्तीसगढ़ में दीपावली को सुरहुत्ती कहते हैं। सुर यानी सूर्य, हुत्ती यानी प्रकाश। चूँकि धान की बालियाँ पकने को हैं अत: उन्हें सूर्य के तेज ताप की ज़रूरत है ताकि धान जल्दी पके। इसके साथ ही  खूब सारे दीप प्रज्वलित कर फसलों को कीट पतंगों से भी बचाया जा सके।
    देखा जाए तो छत्तीसगढ़ में नवरात्रि की शुरूआत के साथ ही  दीपोत्सव की तैयारी शुरु हो जाती है। जँवारा बोकर, नौ दिन तक जोत जलाकर, देवी की सेवा के बाद दशहरे का दिन आता है। विजय का पर्व दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत के रुप में पूरे देश में मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ में भी गाँव गाँव में रावण का पुतला बनाकर रामलीला का आयोजन किया जाता है और दशहरे के दिन राम के हाथों रावण को जला कर उसका नाश किया जाता है। छत्तीसगढ़ के कई गाँवों में तो रावण की सीमेंट की पक्की मूर्तियाँ बनी हुईं हैं।
    दशहरा का उत्सव समाप्त होते ही दीवाली की तैयारी शुरू हो जाती है। इस समय घरों की छबाई, पुताई से लेकर सफाई तक ढेरों काम होते हैं। अपने घर को साफ- सुथरा बनाने के लिए सबको दीपावली का इंतजार होता है। रावण को मारकर और सीता माता को लेकर भगवान राम और लक्ष्मण के अयोध्या लौटने की खुशी में पूरा गाँव आनंद मनाता है। गाँवों के घरों में  दशहरे के बाद से ही आकाश में दीया जगमगाने लगते हैं। जिसे देखकर ही समझ में आ जाता है कि दीप पर्व की शुरूआत हो गई है। घरों में ऊपर बाँस पर टँगें इस आकाशदीप को छत्तीसगढ़ी में अगासदिया कहते हैं। यह अगासदिया देव-उठनी अर्थात तुलसी पूजा तक आसमान में जगमगाता रहता है।
    धनतेरस और नरक चौदस - छत्तीसगढ़ में घर- आँगन को दीपों से जगमग करने  की शुरुआत धनतेरस के दिन से ही शुरू हो जाती है। इस दिन परिवर में सोना चाँदी या बर्तन खरीदने की परंपरा है। लोग अपनी हैसियत के अनुसारकुछ न कुछ नया खरीदकर लाते हैं। अब तो लोग नई गाड़ी या नया घर लेने के लिए धनतेरस के दिन का इंतजार करने लगे हैं। धनतेरस के दिन साँझ ढलने के बाद घर के प्रमुख द्वार के बाहर चावल के आटे से चौक पूर कर, जिसे हथेली की चार उँगलियों से उकेरा जाता है, के ऊपर पंक्तिबद्ध तेरह दिए रखे जाते हैं। ये दिए भी चावल के आटे से  ही बनाए जाते हैं। द्वार पर इनकी गुलाल, बंदन और फूलों से पूजा करके होम- धूप देकर,  घर- परिवार में सुख- समृद्धि की कामना की जाती है।  इसी प्रकार दूसरे दिन यानी नरक चौदस के दिन भी द्वार पर इसी प्रकार से पूजा की जाती है , हाँ इस दिन चावल आटे का नहीं बल्कि काली मिट्टी से चौदह दिए बनाकर जलाए जाते हैं।
    सुरहुत्ती यानी लक्ष्मी पूजा - इसके बाद सुरहुत्ती अर्थात् लक्ष्मीपूजन के दिन शाम से ही घरों में चहल-पहल प्रारंभ हो जाती है। घर की बड़ी-बूढ़ी महिलाएँ कामगारों को सुबह- सुबह आदेश देती हैं कि वे कुम्हार के घर से जो नए दीये खरीदकर लाए गए हैं ,उन्हें पानी में डूबा दें। कुछ घंटे बाद उन्हें पानी से निकालकर सुखाने कहती हैं,  फिर रूई लेकर दिया जलाने के लिए ढेर सारी बाती (बत्ती) बनवाती हैं। जैसे ही सूर्य डूबता है और अँधेरा छाने लगता है, दियों में तेल डलवा कर और उन्हें जलाकर पूरे घर में चारों तरफ रखवा देती हैं।
    इस प्रकार शाम ढलते ही सबके घर आँगन के साथ गाँव भर के चौखट पर जगमग-जगमग माटी के दिये जलने लगते हैं। तुलसी चौरा में, जो प्राय: गाँव के प्रत्येक घर के आँगन में मिल जाता है, दीपों की ग्वालिन (कुम्हारों द्वारा बनाई गई दीयों से सजी महिला) जलाई जाती है। आज के दिन घर का एक भी कोना अँधेरा नहीं रखा जाता। चाहे वह गाय कोठा हो, धान कोठा, ब्यारा (जहाँ धान काट लाने के बाद रखे जाते हैं) आदि घर के हर कोने में जलते हुए दीप रखे जाते हैं। छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान क्षेत्र है, इसलि राजा राम के स्वागत में दीप जलाने की परम्परा के साथ ही घर में आई फसल जो सबके लिए लक्ष्मी का रूप होती है, के स्वागत में घर को प्रकाशमान किया जाता है। दरअसल गाँव के किसानों की यही असली दीवाली होती है।
    गाँवों में सुरहुती के दिन दीप जलाने के साथ-साथ लक्ष्मी पूजा की परम्परा अभिजात्य परिवारों की देन कही जा सकती है क्योंकि वृद्ध ग्रामीण जन कहते हैं कि पहले निम्न वर्गीय परिवारों में लक्ष्मी की पूजा नहीं की जाती थी ; परंतु अब छोटे बड़े सभी घरों में लक्ष्मी का चित्र रखकर उसकी आरती उतारी जाती है। पहले गाँव के लोग अपने घर पशु- धन, अनाज आदि को ही लक्ष्मी मानते थे और उसी की पूजा करते थे। अब भी पूजा का असली रूप यही है। दीप इन्हीं सबके लिए जलाए जाते हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ के किसान के लिए सोने के रंग से जगमगाते  धान की उपज ही उनकी असली लक्ष्मी होती है, तभी तो वे फसल पकने के बाद उसे घर में लाने के बाद धूम- धाम से दीपावली का त्योहार मनाते हैं।
    लक्ष्मी पूजा के दिन गेहूँ के आटे का प्रसाद बनाया जाता है। गाँव के परिचित सज्जनों व समस्त बंधु-बांधवों को पूजा में आमंत्रित किया जाता है। रावत नाचने आते हैं, महिलाएँ टोली बनाकर नुआ नाचती हैं और बच्चे पटाखे फोड़कर खुशियाँ मनाते हैं।
    किसी जमाने में अभिजात्य परिवारों में बड़े किसानों जो जमींदार हुआ करते थे, के घरों में  लोहे की मजबूत तिजोरी रखी होती थी, तब बैंक में जेवर आदि रखने की परंपरा तो नहीं थी ; अतः यह तिजोरी उनका व्यक्तिगत लॉकर होता था, जिसमें उनके पैसे एवं महिलाओं के आभूषण रखे जाते थे। इस तिजोरी की दीवाली के दिन साफ- सफाई की जाती थी,  फिर उसकापट खोल लक्ष्मी जी की मूर्ति रखकर उसमें रखे सोने चाँदी के आभूषणों  की विधि-विधान से पूजा की जाती थी। ज़मींदारी प्रथा के दौरान छोटे किसान ज़मींदारों के पास अपने बहूमूल्य जेवर, बर्तन और जमीन, घर आदि गिरवी रखकर कर्ज लिया करते थे। वे सब जेवर भी ज़मींदार की तिजोरी की शोभा बढ़ाते थे। जब अच्छी फसल होती तो छोटे किसान कर्ज चुकाकर अपनी धन- सम्पत्ति वापस ले लिया करते थे। आज के दिन गाँव के बच्चे चावल के आटे का दिया बनाकर उन्हें गाँव के अन्य घरों के तुलसी चौरा में जलाकर रखते हैं।  दीपदान करने की यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। बदले में बच्चों को घर मालकिन कुछ पैसे , मिठाई अथवा चाकलेट आदि भेंट दे कर उनका मान रखती हैं।
    गौरा-गौरी पूजा – शिव पार्वती विवाह
    छत्तीसगढ़ में गौरा-गौरी की पूजा गाँव में सप्ताह भर पहले से ही शुरू हो जाती है। पारंपरिक रूप से गाँव में गौरा पूजा गोड़ जाति द्वारा की जाने वाली पूजा है। यद्यपि इस पूजा में गाँव में सभी लोग शामिल होते है। सबसे पहले फूल कूचने की विधि होती है, जिसमें गौरा- गौरी की मूर्ति बनाने के लिए बाजे-गाजे के साथ मिट्टी लाने जाते हैं। इसके बाद गाँव के बीच में बने चबूतरे जिसे गउरा चौंरा कहा जाता है, के पास एक छोटा गड्ढा खोदकर मुर्गी का अण्डातांबें का सिक्का व सात प्रकार के फूलों को,  कुँआरे लड़के और लड़कियों  के हाथों कुचलवा कर गौरा- गौरी के विवाह समारोह का शुभारंभ करते हैं। इस परम्परा को 'फूल कुचरनाकहा जाता है, और इसी के साथ 'गउरा पूजा' का आरंभ हो जाता है। फूल कुचले गए गड्ढे को बेर की कटीली डंगाल से ढककर उस पर एक पत्थर रख दिया जाता है ताकि  इस स्थान को कोई अपवित्र ना करे। इसके बाद लाए गए मिट्टी से गाँव के कलाकार शिव-पार्वती (गौरा-गौरी) की मूर्ति बनाते है। शिव का वाहन बैल और पार्वती का वाहन कछुआ बनाया जाता है। गौरा गौरी को रंग बिरंगे रंगों और चमकीले कागजों से सजाया जाता है।
    मूर्ति बन जाने के बाद विवाह की रस्मों के पूर्व गाँव का बइगाव  अन्य सदस्य गाँव के मुखिया को बुलाने जाते हैं फिर रात के पहले पहर में  सब मिल-जुल कर  गौरा-गौरी को परघा कर लाते हैं। तत्पश्चात विधि विधान से गौरी- गौरा के विवाह की सभी  रस्में  सम्पन्न की जाती है और फिर गौरा चौरा में लाकर लकड़ी का एक पटा रख कर उन्हें स्थापित कर दिया जाता है। यहाँ
    उनकी पूजा के बाद रात भर गौरा गीत और सेवा का दौर चलता रहता है।
    दूसरे दिन सुबह गौरा- गौरी को  सिर पर उठाकर पूरे गाँव में  घूमाते हैं, गाँव वाले बीच- बीच में रोककर उनकी पूजा करते हैं नारियल चढ़ाते हैं। पहले तो गाँव में एक ही स्थान पर गौरा बिठाया जाता था पर अब प्रत्येक मोहल्ले में अलग- अलग गौरा बिठाने लगे हैं , लेकिन विर्सजन के समय सभी एक कतार से निकलते हैं और  अंत में  एक साथ ससम्मान उन्हें तालाब में विसर्जित करने जाते हैं।
    गौरा गौरी को जब परघा कर लाते हैं उस समय गाँव वाले मिट्टी के कलश में कोई अन्न जैसे चावल, दाल या कोई पकवान बनाकर भेजते हैं। इस अवसर परएक विशेष प्रकार के चावल का पकवान बनाने की परम्परा है। इस दिन कई स्थानों पर चावल का फराबनाया जाता है। (छत्तीसढ़ का विशिष्ट पकवान) पके हुए चावल(भात) में थोड़ा चावल का आटा मिला कर उसे गूँथते हैं फिर उसकी छोटी छोटी लोइयाँ बनाकर उसको दिये की बत्तियों की तरह बना लेते हैं। फिर एकबड़े बर्तन में पानी उबालकर इसके ऊपर कपड़ा बाँध देते हैं और इस बटे हुए फरे को कपड़े के ऊपर फैला देते हैं। इसके बाद उसे एकअन्य बर्तन से ढककर भाप से पकने देते हैं। ( भाप से जिस प्रकार इडली बनती है बिल्कुल उसी प्रकार) पकने के बाद इसे घी से या टमाटर की चटनी के साथ खाया जाता हैं। फरा को एक और विधि से भी पकाया जाता है इसमें सीधे कढ़ाई में तेल डालकर लाल या हरी मिर्च तथा तिल का बघार देकर उसमें उतना पानी डाल देते हैं ,जितने से पूरा फरा पक जाए और फिर कढ़ाई को ढककर धीमी आँच में पकने देते हैं।
    गोवर्धन पूजा’- गोपालकों का पर्व
    छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा का विशिष्ट स्थान है। सुरहुती के दूसरे दिन को इंद्र की सामन्ती परंपरा के विरूद्ध श्री कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत की पूजा परंपरा की स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन गाय बछड़ों की पूजा की जाती है, उन्हें पकवान खिलाये जाते हैं। विभिन्न पकवानों के भोग लगाकर अन्नकूट मनाया जाता है।
    कृषि प्रधान अंचल होने के कारण छत्तीसगढ़ में पशु धन को भगवान की तरह पूजा जाता हैं।  गोधन के बिना कृषक असहाय हैं। यही कारण है कि यहाँ दीपावली पर्व पर गोधन की पूजा की जाती है जिसे गोवर्धन पूजा कहते हैं। यूँ तो इस पूजा में अंचल की सभी जातियाँ हिस्सा लेती है परंतु इसमें राउत जाति  की भागीदारी प्रमुख रूप से होती है। इस त्यौहार में जितने भी आनुष्ठानिक कार्य होते हैं, वे राउत ही संपन्न करते हैं।
    आज के दिनराऊत गाय-बैलों को तालाब ले जाकर नहलाता है, उन्हें सजाता है। तब उनकी घरवालियाँ (राऊताईन) गाय कोठों को साफ करके द्वार पर गोबर के दो पुतले प्रतीक स्वरूप देवता बनाती हैं जिसे गोबरधन कहते हैं,  इन्हें बलराम व कृष्ण के प्रतीकके रूप में देखा जाता है। इन पुतलों को चारों ओर से गोबर से घेर कर उनके ऊपर धान की बालियों, मेमरी (एकपौधा जिसके बीज को ठंडाई के काम में लाया जाता है) की मंजरी व सिलियारी के फूलों से सजा दिया जाता है।  (ये दोनों पौधे इसी मौसम में उगते हैं।) गोबरधन के सामने मिट्टी से बने कलश पर जिसमें जल भरा होता है, आम के पत्ते रख कर पत्तों से बने दोने में धान भर कर ऊपर मिट्टी का दीपकजलाया जाता है। पूजा के बाद शाम को गाय इस गोबरधन के बने
    पुतले को रौंदते हुए ही कोठे में प्रवेश करती है।
    पशुधन के लौटने के पूर्व घर की मालकिन इन गोबर के पुतलों की पूजा करने जाती है। होम-धूप देकर, चंदन गुलाल तथा पीले चावल लगाकर फिर नारियल चढ़ाती  हैं। आज के दिन नए चावल से बने खिचड़ी का भोग लगाया जाता है।  यह खिचड़ी नये चावल से नए चूल्हे पर पकाया जाता है। इसमें चावल, मूँग का दाल, कुम्हड़ा, कद्दू, घुइयाँ (कांदा) मिलाकर खिचड़ी तैयार की जाती है।  इस खिचड़ी में घर में बने अन्य पकवान जैसे चावल के आटे की पूड़ी (चौसेला- यह भी छत्तीसगढ़ का विशेष पकवान है) गेहूँ के आटे की पूड़ी (सोहारी) और उड़द  दाल का बड़ा बनाकर,  सबको छोटे- छोटे टुकड़े करके खिचड़ी में मिला दिया जाता हैं।
    गोबरधन पूजा करने के बाद आँगन में चौक पूर कर गाय की पूजा की जाती है और फिर तैयार खिचड़ी को एक परात में रखकर उसे खिलाया जाता है। उसके बाद  घर के अन्य पशुओं को भी खिचड़ी खिलाते हैं।गाय की पूजा करके नए चावल की  खिचड़ी खिलाना गोवर्धन पूजा के दिन का सबसे प्रमुख अंग होता है, परिवार  वाले गाय को खिचड़ी खिलाने के बाद ही अन्न ग्रहण करते हैं।
    गोबरधन खुंदाना- साल भर जो राऊत मालिकों के घर पशुओं की देखभाल करते हैं, उन्हें नहलाते हैं ,चारा खिलाते हैं तथा बाहर घास  चराने ले जाते हैं, दूध दूहते हैं; उन राऊतों को आज के दिन घर का मालिक गाजे- बाजे सहित पूरे सम्मान के साथ उनके घर से परघा कर लाते हैं।  गाँव के बाहर मैदान में सड़हादेव ( देवता) के पास ही गोबर के दो पुतले और बनाए जाते हैं। गोधूलि बेला में इसी पुतले को पार करते हुए जब गोधन लौटती है , इसे ही गोवर्धन खुंदवाने की परंपरा कहते हैं (गाय का पूरा समूह गोबर से बनाए उन पुतलों को रौंदते हुए गाँव में प्रवेश करते हैं) । पशुओं के चले जाने के बाद उस स्थान का गोबर थोड़ा -थोड़ा ग्रामीणजन उठाकर लाते हैं और एक-दूसरे के मस्तक में टीका लगाकर आपस में मेल- मिलाप करते हैं। बच्चे अपने से बड़ों को टीका लगवाकर आशीर्वाद लेते हैं व बराबर वाले गले मिलते हैं। गोबर को मस्तक में धारण करने के पीछे किसान के जीवन में गोबर की उपयोगिता को ही इंगित करती है । इस तरह अखाड़ची अपना करतब दिखाते हुए जब गाँव की ओर लौटते हैं तब गाँव के स्त्री-पुरूष, बच्चे बूढ़े सभी नये-नये वस्त्र धारणकर गाँव के प्रमुख चौराहे में उनके स्वागत में एकत्रित हो जाते हैं। वहाँ बच्चे मिलजुलकर आतीशबाजी करते हैं खुशियाँ मनाते हैं,  नाचते- गाते हैं।
    सुहई- पशुधन को सुहई बाँधने की परंपरा गोवर्धन पूजा के दिन ही की जाती है । कई स्थानों में देवउठनी के दिन भी सुहई बाँधा जाता है। सुहई पलाश की जड़ व मोर पंखों से बना एक प्रकार का पशुओं के लिए बनाया गया गले का हार होता है। सुहई पहले राऊत स्वयं हाथ से बनाया करता थे, पर अब तो यह रंग-बिरंगे रूप में बाजार में बिकने लगे हैं। सुहई बाँधना आज के दिन का बहुत महत्त्वपूर्ण अंग होता है। इस समय भी राऊत  गाजे-बाजे के साथ नाचता है व दोहे  पढ़ता है तथा अपने मालिक के सुख समृद्धि की कामना भी वह दोहे के माध्यम से करता है। 
    देवाला-हिन्दु घरों में प्राय: एक देवाला होता है अर्थात पूजा कक्ष, जहाँ उनके कुल देवता स्थापित रहते हैं। गोवर्धन -पूजा के दिन परिवार के लोग अपने इष्टदेव की पूजा करते हैं। राऊत के घर भी जो पूजा कक्ष होता है, उसे देवाला कहा जाता है। यहाँ उनके इष्टदेव दूल्हादेव की स्थापना होती है। यहीं राऊत के अस्त्र-शस्त्र भी टंगे होते हैं। गोवर्धन-पूजा के दिन अपने कुल देव की पूजा के साथ अस्त्र- शस्त्र की पूजा भी की जाती है।
    मातर तिहार- तीसरा दिन ठेठवारों यानी राऊतों का होता  है। यह मातरतिहार कहलाता है। गाँव भर के लोग मातर के लिए मैदान में जाते हैं। जहाँ पशुओं को खिचड़ी (डाँड़)  खिलाया जाता है। शाम को ठेठवारों का काछन निकलता है। मस्ती में झूमते ठेठवार मैदान की ओर जाते हैं। वहाँ ठेठवारों  और ग्वाल-बालों की ओर से गाँव के मालिकों को आदर के साथ दूध या खीर खिलाया जाता है। इस प्रकार पूरा गाँव एक जगह इकट्ठा होकर खुशियाँ मनाता है और सब नाचते -गाते -बजाते घर लौटते हैं।
    काछन- राउत जब सज-धजकर और अस्त्र-शस्त्र से लैस होकर नाचने निकलता है, तब कहते हैं उस पर समस्त दैवी शक्तियाँ विराजमान हो जाती हैं। वह अस्त्र-शस्त्र धारण कर जैसे ही देवाला से बाहर निकलता है, शस्त्र चलाने लगता है और वह इसमें इतना मदमस्त हो जाता है कि थककर वहीं गिर जाता है तब देवाला में होम-धूप देकर उसे होश में लाया जाता है। यह प्रक्रिया काछन कहलाती है।
    रावत नाच’- शौर्य का प्रतीक
    छत्तीसगढ़ की लोकनृत्य परंपरा में रावत नाच का अपना अलग स्थान है। गोवर्धन पूजा के दिन सभी राऊत सज- धज कर अस्त्र- शस्त्र से सुसज्जित होकर बाजे- गाजे के साथ घर- घर नाचने निकल पड़ते हैं। दोहा कहते हुए राउत अपनी खुशी व्यक्त करता है। इस समय लय- ताल के साथ उन्हें नाचते हुए देखना आनन्द दायी होता है।  इसके बाद देवउठनी एकादशी अर्थात कार्तिकमाह के शुक्ल पक्ष की एकादशी से लेकर पूस माह की पूर्णिमा तक छत्तीसगढ़ का यादव समाज अपनी परंपरागत वेशभूषा में गाजे-बाजे के साथ दोहे की हांकलगाते हुए  गोल घेरा बनाकर नृत्य करते हुए जगह-जगह भ्रमण करते हुए नाचता है। इस समय रावतों की वेशभूषा देखते ही बनती है। कौड़ी जड़ित कवच, पीला धोती, पैरों में लाल मोजे, काले जूते और घुँघरू, सिर पर पगड़ी, पगड़ी में मोर पंख व गले में गेंदें के फूलों की माला और चेहरा पीले रंग से रंगा हुआ। तेजोमय चेहरा लिये इन सब वस्त्राभूषणों से सजे रावत जब लाठी लेकर नाचने निकलते हैं तो उन्हें देखकर ही उनकी वीरता का अहसास होता है। एकहाथ में युद्ध के समय उपयोग की जाने वाली ढाल रखकर भी वे नृत्य करते हैं। यह सब उनकी परंपरागत वेशभूषा का अंग होती हैं। 
    भाईदूज- यम द्वितीया अर्थात भाईदूज  जो लक्ष्मी पूजा औरगोवर्धनपूजा के बाद मनाया जाने जाता है। कहा जाता है कि इस दिन यमराज ने अपनी बहन यमुना के घर भोजन किया था। इसी कारण आज भी बहनें अपने भाइयों कोभोजन कराती हैं टीका लगाकर उनके सुख समृद्धि की कामना करती हैं । व्यापारी वर्ग ने तो दीपावली के दिन कोबही खाता बदलने का दिन भी बना लिया है। संभवत: ऐसा लक्ष्मी के इस पर्व के साथ जुड़ जाने से किया गया। इसके दूसरे दिन से ही नया वर्ष का प्रारंभ माना जाता है।
    तुलसी पूजा-  दीपावली का यह पर्व इसके बाद भी देवउठनी यानी तुलसी पूजा के दिन तक जारी रहता है। जिसे बोलचाल की भाषा में लोग छोटी दीवाली कहने लगे हैं। तुलसी पूजा के दिन भी मिट्टी के दिए से घर आँगन को रोशन किया जाता है। बच्चे आज के दिन भी आतिशबाजी करते हैं। इस दिन महिलाएँ व्रत रखती हैं और गन्ने का मंडप सजा कर तुलसी की पूजा करती हैं। 
    सुआ नाच’- नारी मन की अभिव्यक्ति
    लक्ष्मी पूजा के दो – तीन दिन पहले से ही गाँव की स्त्रियाँ व लड़कियाँ टोली बनाकर एक टोकनी में सुआ (तोता) जो मिट्टी से बना होता है लेकर सुआ नाचने निकल पड़ती हैं। सुआ नाचने वाली महिलाएँ छत्तीसगढ़ी लुगरा (साड़ी) पहनकर, अपने पारंपरिक जेवर जैसे ककनी, कड़ा, रूपिया, करधनी पाजेब बिछिया आदि पहनकर,  पैरों में आलता और बालों में फूल लगाकर निकलती हैं।
    सुआ गीत गाती हुई वे लोगों के घरों में प्रवेश करती हैं और आँगन के बीच सुआ की टोकनी रखकर मंडलाकार होकर गीत के साथ ताली बजाती हुए नाचती हैं। दो समूहों में विभक्त महिलाओं के इस नृत्य में उनके पाँव का तालमेल देखते ही बनता है। वे एक घर में तीन चार अलग- अलग प्रकार के गीत गाती हैं। सुआ गीत नृत्य की खास बात है कि इस नृत्य-गीत में किसी भी वाद्य का प्रयोग नहीं किया जाता। जबकि राऊत नाच में बहुत सारे वाद्य बजाए जाते हैं।
    सुआ को संबोधित गाए जाने वाले उनके गीतों में महिलाएँ अपने मन की व्यथा का बखान करती हैं। वैसे तो कबूतरों को संदेशवाहक कहा जाता है पर छत्तीसगढ़ के साथ सुअना यानि तोता से संदेश भिजवाने की प्राचीन परम्परा भी रही है। चन्दा ग्वालिन मुगल बादशाह के बन्दीगृह से अपने शरीर के मैल से सुआ बनाकर संदेश भिजवाती है और सन्देश पाकर लोरिक बादशाह को अपने शौर्य से ठिकाने लगाता है। छत्तीसगढ़ के लोक भावना को प्रसारित कराने में सुआ का सहयोग सदा से रहता आया है।
    इन सुआ गीतों में भगवान राम और कृष्ण की गाथाओं का वर्णन होता है।  साथ ही  नारी जीवन की विवशताएँ, सास ससुर की प्रताडऩा, ननंद के नखरे, मायके जाने की जल्दी, पति वियोग की व्यथा,  पक्षियों के कलरव, आदि कई विषय होते हैं , जिनके माध्यम से नारी के जीवन में आने वाले उतार- चढ़ाव का बखूबी वर्णन होता है।
    एक गीत में नारी जीवन की व्यथा का बखान कुछ इस तरह किया गया है-
    पइयां मैं लागौं चन्दा सुरूज के
     रे सुअना।
    तिरिया जनम झनि देय।
    तिरिया जनम मोर गऊ के बरोबर
    जहँ पठवय तहँ जाय।
    अंगठिन मोरि मोरि घर लिपवावँय
    फेर ननंद के मन नहि आय।
    बांह पकड़ के सइयाँ घर लानय
    फेर ससुर हर सटका बताय।
    भाई ल दे हे रंगमहल दुमंजला
    हमला तैं दिहे रे विदेस
    पहली गवन करै डेहरी बइठारे
    छोड़ि के चलय बनिजार।।
    तुहूँ धनी जा था अनिज बनिज बर
    कइसे के रइहौं ससुरार
    सासे संग खाई बे ननद संग सोई बे
    के लहुरा देवर मन भाय।
    सासे डोकरिया मर हरजाही,
    ननद पठोबौ ससुरार
    लहुरा देवर मोर बेटवा बरोबर
    कइसे रइहौं मन बाँध।
    इस सुआ गीत में सूरज और चन्द्रमा से विनती कर रही हैं कि मुझे अब तिरिया जन्म मत देना। स्त्री का जन्म गाय के बराबर होता है एकदम सीधी सादी। उसे जहाँ भेजो चुपचाप चल देती है किसी से कोई शिकायत नहीं करती।
    अंत में घर की मालकिन उन्हें चावल, दीये के लिए तेल और यथाशक्ति कुछ पैसा देकर विदा करती हैं। महिलाएँ इस बिदाई गीत में आशीर्वाद के रूप में इन पंक्तियों को गाती हैं-
    जइसे ओ मइला लिहे दिहे
    आना रे सुअना।
    तइसे न दे बो असीस
    अन धन लछमी म
     तोरे घर भरै रे सुअना
    जियो जुग लाख बरीस।।
     ‘हाथा’- छत्तीसगढ़ का लोक चित्र
    हाथा एक प्रकार का भित्ति चित्र है छत्तीसगढ़ में दीपावली के समय दीवारों पर बनायी जाने वाली लोक कला है। जिसे छत्तीसगढ़ में  हाथा देना कहा जाता है। हाथा देने के पीछे लोक मान्यता है कि इससे घर में आई फसल और पशु धन को किसी की नजर नहीं लगती और वे सुरक्षित रहते हैं। चूंकि दीपावली के समय ही फसल काटी जाती है अतः उनकी रक्षा के निमित्त ही हाथा दिया जाता है। हाथा बनाने की परम्परा लक्ष्मी पूजा के बाद दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की सुबह फिर उसके बाद मातर के दिन और कीर्तिक माह में जेठौउनी (देव उठनी) तक बनाने की परंपरा है। 
    हाथा गोपालक जाति राऊत की पत्नियाँ जिसे  रऊताईन  कहा जाता है , अपने- अपने मालिकों (जो गाँव में दाऊ या गौटिया कहलाते हैं ) के घर समूह में आशीष देते हुए गीत गाती हुई जाती हैं और दीवारों पर हाथा देने की रस्म पूरा करती हैं। हाथा देने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल किया जाता है, तथा उसमें खूबसूरती लाने के लिए वे प्राकृतिक रंगों का भी प्रयोग करती हैं।  आजकल कृत्रिम रंग का उपयोग होने लगा है, जबकि पहले गेरू मिट्टी तथा पेड़ों के छाल और पत्तों से रंग बनाए जाते थे। जब रऊताईन हाथा देने का कार्य संपन्न कर लेती है तब घर मालकिन उन्हें चावल, दाल, सब्जी, आलू, भटा, नमक, मिर्च आदि भोज्य सामग्री के साथ दीवाली पर बने विभिन्न पकवान जिसमें बड़ा- पूड़ी , मिठाइयाँ होती हैं  भेंट स्वरूप देती हैं।
    संभवतः इसका नाम हाथा इसलिए पड़ा है ; क्योंकि ये हाथ की उँगलियों से बनाया जाता है। महिलाएँ अपनी दो उँगलियों को रंग में डूबो- विभिन्न आकृतियाँ बनाती हैं।  हाथा की आकृतियाँ भिन्न -भिन्न होते हुए भी उनमें एक समरसता होती है, वे मंदिर की आकृति में ऊपर की ओर नुकीले आकार में ढलती जाती हैं।  परंतु इसके लिए कोई एक नियम नहीं होता। हर कलाकार को स्वतंत्रता होती है कि वह अपनी कला का खूबसूरती से प्रदर्शन करे। कुछ लोग हाथा देना को मांडना और रंगोली या अल्पना से तुलना करते हैं पर वास्तव में न तो ये रंगोली है न मांडना और न ही अल्पना, उसका एक प्रकार जरूर कह सकते हैं ; क्योंकि इस तरह दीवरों, आँगन तथा पूजा स्थान पर रंगों से आकृति बनाए जाने की परम्परा भारत के लगभग हर प्रदेश में कायम हैं, जो किसी न किसी रूप में सुख समृद्धि तथा टोटके के रूप में विद्यमान हैं।
    हाथा घर के कुछ प्रमुख स्थानों पर ही दिए जाते हैं- जैसे तुलसी चौरा में घी का हाथा दिया जाता है। जिस कोठी में धान रखा जाता हैं वहाँ और गाय कोठे में भी हाथा देना जरूरी होता है। घर के प्रमुख दरवाजे में भी एक हाथा दिया जाता है। एक हाथा रसोई घर में, जिसे सीता चौक कहा जाता है, देना जरूरी होता है यह भी घी से बनाया जाता है। सीता चौक को पवित्र माना जाता है और लोगों की ऐसी धारणा है कि जिस स्थान पर सीता चौक बनाया जाता है , वह स्थान पवित्र हो जाता है, इसीलिए पूजा के स्थान पर यह आकार बनाया जाता है।
    गोवर्धन-पूजा के दिन राऊत सोहई बाँधने के पूर्व रसोई में हाथाजिसे घी से बनाया जाता है के ऊपर, गाय के गोबर नई फसल का नया धान चिपकाकरदोहा पारते (कहते) हुए नाचते- गाते आते हैं और उस हाथा के ऊपर गोबर में सने धान का गोला चिपकाकर अपने मालिक की सुख समृद्धि की कामना करते हुए आशीष देते हैं। इसी समय राऊतों को भी नारियल कपड़ा आदि उपहार में दे कर उनका सम्मान करने की परंपरा है।
    देवी उपासना का पर्व-जँवारा

    नवरात्रि का पर्व छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया जाता है।  छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गाँव में ग्राम्य देवी के रूप में महामाया, शीतला माँ, मातादेवाला का एक निश्चित स्थान होता है जहाँ दोनों नवरात्र चैत्र एवं क्वांर  में जँवारा बोया जाता है । जिसमें  नौ दिन तक अखण्ड ज्योति जलाने तथा साथ में व्रत रखने की परम्परा है। इस अवसर पर नौ दिन तक जस गीत गाए जाते हैं। पहले दिन गाँव के लोग मांदर के थापों के साथ जसगीत गाते हुए महामाया, शीतला, माता देवाला मंदिर की ओर निकलते हैं। आदि शक्ति के प्रति अपनी श्रद्धा को प्रगट करते हुए माता के सम्मान में जस गीत गाते हुए  भक्त लोहे के बने नुकीले लम्बे तारों से अथवा बगई के से बने मोटे रस्सी से पूरी ताकत से अपने शरीर पर प्रहार करते चलते हैं, कहते हैं भक्ति में वे इतने लीन होते हैं कि उन्हें दर्द का अहसास भी नहीं होता इतना ही नहीं नुकीले त्रिशूल से अपने जीभ, गाल व हाथों को भेद  लेते हैं जिसे  बाना चढ़ाना या सांग चढ़ाना कहते हैं।
    जँवारा के इन सेवा गीतों और इसके साथ बजने वाले वाद्य यंत्रों की धुन में इतनी शक्ति होती है  कि जो भक्त माता की भक्ति में तन मन से डूबा होता है तथा भक्ति भाव में लीन होता है  कि जस गीत और उसके धुन से साथ- साथ थिरकने और झूमने  लगता है, छत्तीसगढ़  में इसे देवता चढ़ना या देवी आना कहते हैं । किसी भी स्त्री या पुरुष पर जब देवता चढ़ जाता है अथवा देवी आ जाती है तो वे अपनी सुध-बुध खोकर नाचने थिरकने लगते हैं। कई बार उनका यह थिरकना और नाचना इतना  उग्र हो जाता है कि उन्हें सँभालना मुश्किल होता है। तब उसे शांत करने के लिए दशांग का हूम देकर उसका धुँआ उसे सुँघाया जाता है और उसके हाथ से  देवी को नारियल चढ़वाकर उसे शांत किया जाता है। 
    अष्टमी के दिन विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके  हवनकिया जाता है। नवें दिन मंदिर से जँवारा एवं जोत को महिलाएँ अपने सिर पर उठाकर कतारबद्ध होकर निकलती है। नौ दिन तक जलने वाले अखण्ड ज्योति को गाँव का  बईगा जलाए रखता है । कहा जाता है कि आस- पास की पाशविक शक्ति के प्रतीक उस ज्योति को  बुझाने के लिये पुरजोर प्रयास करती हैं  जिसे परास्त करने के लिये बईगानींबू चावल को हाथ में लेकर मंत्र पढ़ते हुए उसे ‍ ज्योति व जँवारा के ऊपर से फेंककर बुरी शक्ति के प्रभाव को दूर भगाता है । इसके बाद साथ नाचते गाते सब तालाब पहुँचते हैं, जहाँ जँवारा को विसर्जित किया जाता है। अंत में पूजा करके व  हूम देकर माता से अपने गाँव की सुख समृद्धि की कामना करते हैं।
    वैसे तो अधिकांश जँवारा सार्वजनिक रूप से देवस्थान में ही संयुक्त रूप से बोया जाता है पर बहुत से परिवार व्यक्तिगत रूप से अपने घर पर भी जँवारा बोते हैं। घर में भी उसी प्रकार से नौ दिन तक माता की सेवा पूरे नियम धर्म के साथ  की जाती है। जँवारा का यह नौ दिन का अनुष्ठान कोई परिवार मान्यता के रूप में भी करता है। इस अवसर पर पूरे परिवार को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है। 
    -डॉ. रत्ना वर्मा

    दीपोत्सव पर कुछ कविताएँ

    दीपोत्सव पर कुछ कविताएँ 
    -रामेश्वर काम्बोजहिमांशु
    1-उजाले
    उम्र भर रहते नहीं हैं
    संग में सबके उजाले ।
    हैसियत पहचानते हैं
    ज़िन्दगी के दौर काले ।
    तुम थके हो मान लेते-
    हैं सफ़र यह ज़िन्दगी का ।
    रोकता रस्ता न कोई
    प्यार का या बन्दगी का ।
    हैं यहीं मुस्कान मन की
    हैं यहीं पर दर्द-छाले।
    तुम हँसोगे ये अँधेरा,
    दूर होता जाएगा ।
    तुम हँसोगे रास्ता भी
    गाएगा, मुस्कराएगा ।
    बैठना मत मोड़ पर तू
    दीप देहरी पर जलाले ।

    2- द्वारे दीपक जलाए रखना

    जीवन के अँधेरों में
    बाधा बने घेरों में
    सभी द्वारे दीपक जलाए रखना ।
    खुशियाँ ही जग को मिलें
    मुस्कान के फूल खिलें
    थोड़ी-सी रौशनी बचाए रखना ।
    इन नयनों की झील में
    झिलमिल हर कन्दील में
    प्यार के कुछ दीये , सजाए रखना ।
    वही धरा का रोग हैं,
    जो स्वार्थ-भरे लोग हैं
    तनिक दूरी उनसे ,बनाए रखना ।

    3-जलते ही जाना

    जब तक बची दीप में बाती
    जब तक बाकी तेल है।
    तब तक जलते ही जाना है
    साँसों का यह खेल है॥
    हमने तो जीवन में सीखा
    सदा अँधेरों से लड़ना ।
    लड़ते-लड़ते गिरते–पड़ते
    पथ में आगे ही बढ़ना।।
    अनगिन उपहारों से बढ़कर
    बहुत बड़ा उपहार मिला।
    सोना चाँदी नहीं मिला पर
    हमको सबका प्यार मिला॥
    यही प्यार की दौलत अपने
    सुख-दुख में भी साथ रही।
    हमने भी भरपूर लुटाई
    जितनी अपने हाथ रही॥
    ज़हर पिलाने वाले हमको
    ज़हर पिलाकर चले गए।
    उनकी आँखो में खुशियाँ थीं
    जिनसे हम थे छले गए॥
    हमने फिर भी अमृत बाँटा
    हमसे जितना हो पाया।
    यही हमारी पूँजी जग में।
    यही हमारा सरमाया
    अनगिन पथिक कारवाँ के,
    देखो कैसे खिसक गए हैं
    रहबर हमें यहाँ लाके।

    4- हर देहरी पर
    यह ज़िन्दगी का कारवाँ,
    इस तरह चलता रहे ।
    हर देहरी पर अँधेरों में 
    दिया जलता रहे ॥
    आदमी है आदमी तब,
    जब अँधेरों से लड़े ।
    रोशनी बनकर सदा,
    सुनसान पथ पर भी बढ़े ॥
    भोर मन की हारती कब,
     घोर काली रात से ।
    न आस्था के दीप डरते,
    आँधियों के घात से ॥
    मंज़िलें उसको मिलेंगी ,
    जो निराशा से लड़े ,
    चाँद- सूरज की तरह,
    उगता रहे ढलता रहे ।
    जब हम आगे बढ़ेंगे,
    आस की बाती जलाकर।
    तारों –भरा आसमाँ,
     उतर आएगा धरा पर ॥
    आँख में आँसू नहीं
    होंगे किसी भी द्वार के ।
    और आँगन में खिलेंगे,
    सुमन समता –प्यार के ॥
    वैर के विद्वेष के कभी
    शूल पथ में न उगें,
    धरा से आकाश तक
    बस प्यार ही पलता रहे ।

    5- हरेक कोने से 

    -रश्मि शर्मा
    इस दीपावली
    घर के हरेक कोने से 
    धूल-कचरा निकाल बाहर करते वक़्त 
    लगा
    कि मन में जमे गर्द बुहारने को भी 
    होता एक झाड़ू
    तो हम सारी बेकार बातें , बुरी यादें 
    और तकलीफ़देहपलों को 
    एक साथ जमा कर 
    कहीं बहुत दूर फेंक आते 
    तब 
    हमारे घर -सा ही 
    जगमग करता हमारा मन भी 
    नए दीयों की तरह 
    नई भावनाओं, नई उमंगों की लड़ियाँ
    हम सजाते 
    ख़ुशियों की फुलझड़ियाँ छोड़
    गमों को पटाखे की तरह तीली दिखा 
    बहुत दूर भाग आते

    इस दीपावली 
    दराज़ के कोने में चिपकी 
    तस्‍वीरों की तरह 
    मन में छिपा बचपन खींच लाएँ
    छत के जंगले पर कंदील टांग 
    ताली बजा खुश हो जाएं
    घी के दीये सी पवित्र मुस्‍कान चेहरे पर सजाएं
    आओ, इस दीपावली 
    हम अपने मन को भी धो-पोंछ कर चमका लें 
    विगत के हर दर्द को 
    अपने मन से बुहार लें 
    हो जाएं उज्ज्वल, विकारहीन
    किसी के लिए मन में 
    कोई द्वेष न पालें
    जगमग-जगमग दीप जला लें।