मासिक वेब पत्रिका उदंती.com में आप नियमित पढ़ते हैं - शिक्षा • समाज • कला- संस्कृति • पर्यावरण आदि से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर आलेख, और साथ में अनकही • यात्रा वृतांत • संस्मरण • कहानी • कविता • व्यंग्य • लघुकथा • किताबें ... आपकी मौलिक रचनाओं का हमेशा स्वागत है।

Jan 1, 2026

कविताः बचपन


 -  प्रगति गुप्ता

बचपन जो बसे बस्ते में

कुछ कॉपी, किताबें

कुछ पेन, पेंसिल, रबर

हमने संजोए ,

करीने से एक बक्से में...


कुछ अल्हड़-सी मासूमियतें

झलके सोच-विचारों में

गलतियाँ कर करके भी

फिर गलती की जाए

कुछ ऐसी फ़ितरत होती

बचपन में...


आते-जाते, पढ़ते-सीखते

नक़ल उतारना टीचरों की,

सज़ा मिलते ही

झट मासूम बन आँसू बहाना

होती फ़ितरत बचपन की...

बेवज़ह ख़ूब जोर-जोर से

हँसना-खिलखिलाना चुपके से

अनगिनत आवाजें निकाल

डरा साथियों को

अपना लोहा मनवाना

कितना ख़ूबसूरत था,

सोचे तो बचपन से जुड़ा

अपना ही एक ज़माना था...


छूटा बस्ता-बक्सा

बसता था जिसमें बचपन कहीं

खो गई मासूमियत भी हमारी

चुपके से सरक


छोड़ हमारी उंगलियों की

पोरों को कहीं...


अब रीता है आँगन भी

उस बचपन से जुड़ा

जहाँ टहलता था अल्हड़पन

स्वच्छंद ही बहुत अपना-सा...


No comments:

Post a Comment