मासिक वेब पत्रिका उदंती.com में आप नियमित पढ़ते हैं - शिक्षा • समाज • कला- संस्कृति • पर्यावरण आदि से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर आलेख, और साथ में अनकही • यात्रा वृतांत • संस्मरण • कहानी • कविता • व्यंग्य • लघुकथा • किताबें ... आपकी मौलिक रचनाओं का हमेशा स्वागत है।

Feb 1, 2025

प्रेरकः तीन कौवों की परीक्षा


जब
छोटे कौवे उड़ने लायक हो जाते हैं तो बड़े कौवे यह जानने के लिए उनकी परीक्षा लेते हैं कि वे झुंड का हिस्सा बनने योग्य हैं या नहीं।

ऐसे ही तीन छोटे कौवों कि परीक्षा का दिन आ गया. झुंड के सरदार ने पहले छोटे कौवे से पूछा – “मुझे बताओ, दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक चीज़ क्या है?”

पहले छोटे कौवे ने तुंरत ही उत्तर दिया – “तीर सबसे खतरनाक होता है। ” उत्तर सुनकर सभी कौवों ने उसके अनुमोदन में सर हिलाया।

सरदार फिर उड़कर पेड़ की दूसरी शाखा तक गया, जहाँ दूसरा छोटा कौवा बैठा था। सरदार ने उससे भी वही प्रश्न किया. दूसरे छोटे कौवे ने एक पल को सोचा और फिर उत्तर दिया – “बेजोड़ शिकारी सबसे खतरनाक होता है; क्योंकि तीर तो शिकारी ही चलाते हैं। एक कुशल और बेजोड़ शिकारी के तीर से बचना नामुमकिन है।”

सरदार ने इस उत्तर के लिए दूसरे छोटे कौवे की प्रशंसा की और बाकि कौवों ने भी उत्तर के समर्थन में हुंकारी भरी।

अब सरदार तीसरे छोटे कौवे के पास गया, जो पेड़ की अन्य शाखा पर बैठा था। सरदार ने उससे भी वही प्रश्न किया। तीसरे छोटे कौवे ने बहुत देर तक गंभीरता पूर्वक प्रश्न का उत्तर सोचा, फिर उसने अपना उत्तर दिया – “अनाड़ी शिकारी सबसे खतरनाक होता है।”

सरदार और सभी कौवों को तीसरे छोटे कौवे का उत्तर बहुत अजीब लगा। सरदार ने तीसरे छोटे कौवे से पूछा – “तुमने ऐसा उत्तर क्यों दिया?”

तीसरे छोटे कौवे ने कहा – “सभी तीर खतरनाक होते हैं और कुशल शिकारियों के तीर से बचना मुश्किल होता है;  क्योंकि उनका निशाना सटीक होता है, लेकिन ज़रा- सा दायें या बाएँ होकर उनके तीर से बचा जा सकता है। इसके विपरीत, अनाड़ी शिकारी के तीर का कुछ भरोसा नहीं होता कि वह कहाँ जाकर लगेगा।”

तीसरे छोटे कौवे के उत्तर का स्पष्टीकरण सुनकर सभी बहुत खुश हुए और सबने कहा कि यही श्रेष्ठ उत्तर है। सरदार को यह अहसास हो गया कि वह लम्बे समय तक अपनी गद्दी पर कायम नहीं रह पाएगा। झुंड ने तीसरे छोटे कौवे के गुणों को पहचान लिया था। (हिन्दी ज़ेन से)

No comments:

Post a Comment