उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Dec 12, 2019

लोग नहीं ये मौके हैं


लोग नहीं ये मौके हैं
- सुधा राजे

झुक मत सीना तान उठा सर, क्या जो कर-पग छाले हैं।
चौकन्ना हो देख हर तरफ कितने चेहरे काले हैं।
*
तनिक झुका फिर उठ न सकेगा लोग नहीं ये मौके हैं।
दुनिया वाले कमजोरी का लाभ उठाने वाले हैं। 
*
टूटा तन मन टूटा जीवन टूटा फूटा भाग्य लिए ,
टूटे नाते साहस फिर भी बच्चे तीन संभाले हैं।
*
कभी न रोना उनके आगे तेरे  दु:ख पर खुश हो लें
तेरा खुश होना दु:ख उनको ये  प्रतिशोध निराले हैं।
*
कितना भी हो दर्द न उफ़ कर, अट्टहास से डरा उन्हें
जिनके हाथों बेवफाई के चाकू खंजर भाले हैं।
*
तेरा सुख और ख़ुशी जिसे बेचैन करे नींदे छीने
दे निकाल जीवन से पगले, विषकीड़े क्यों पाले हैं।
*
हंसने रोने दोनों वाली बात कि दावा रहमत का
बहुत जलालत दे घायल पग आधी रात निकाले है।
*
बहुत खूबसूरत थी दुनिया जिसके ख्वाबों के कारन
उसके साथ बिता कर लौटे बचे लबों पर ताले हैं।
*
'सुधावक्त की बेरहमी ने इतना सबक दिया दु:ख से
मैंने उतनी हिम्मत पाली जितने आंसू ढाले है।

मूल निवासी- दतिया मध्य प्रदेश, सम्प्रति- सीनियर एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाबपिन- 144411, पता- 41-c, ऑफिसर्स रेजिडेंस अप्पार्टमेंट, सेक्टर 2, एल पी यू

No comments: