-डॉ. पूर्वा शर्मा
1.
रेशमी धागा
बचपन की यादें
करता ताज़ा ।
2.
बहन भेजे
ऑनलाइन राखी
भाई को पाती ।
3.
नेट निभाता
बचपन का प्यार
राखी -त्योहार ।
4.
पल में उड़े
विदेश जा पहुँचे
मन की राखी ।
5.
रिक्त ही रही
बचपन में जेब
आज कलाई ।
6.
राखी की भेंट
पूरी पॉकेट मनी
छोटी ले ऐंठ ।
7.
कैसे बाँधती ?
परदेस में भाई
सूनी कलाई ।
8.
आज भी करे
राखी का इंतज़ार
बूढ़ी कलाई ।
9.
रौब जमाती
कोमल कलाई पे
बड़ी-सी राखी ।
10.
अमूल्य भेंट
राखी के बदले में
दो चॉकलेट ।
E-mail-purvac@yahoo.com
No comments:
Post a Comment