उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Oct 3, 2018

आज भी...

आज भी...
-अनुपमा त्रिपाठी  सुकृति
आज भी सूर्यांश की ऊष्मा  ने
अभिनव मन के कपाट खोले  ,
देकर ओजस्विता
भानु किरण चहुँ दिस  ,
रस अमृत घोले ..!!
आज भी चढ़ती धूप सुनहरी ,
भेद जिया के खोले ,
नीम की डार पर आज भी
गौरैया की चहकन
चहक चहक बोले ,
आज भी साँझ की पतियाँ
लाई है संदेसा
पिया आवन का ,
आज भी
खिलखिलाती है ज़िन्दगी
गुनकर जो रंग ,
बुनकर- सा हृदय आज भी
बुन लेता है
अभिराम शब्दों से
मंजु अभिधा में ऐसे ,
जैसे तुम्हारी कविता
मेरे हृदय में विस्थापित होती है ,
अनुश्रुति -सी, अपने
अथक प्रयत्न के उपरान्त !!
हाँ...आज भी..!!

No comments: