- सपन अग्रवाल
नेता कभी लाठी नहीं भाँजते,प्रशासन कभी वोट नहीं माँगता ,
वंचित कभी सवाल नहीं करते ,
किसान कभी आराम नहीं करता,
कुलीन कभी नौकरी नहीं करते।
ये सब मिलकर बस सरकार बनाते हैं
और फिर..... सरकार ही
सबकुछ करती है ।
कागज़ों में विकास,
सड़कों पर खेती,
रैलियों में न्याय,
भाषणों में घोषणा,
घोषणाओं में रोजगार,
जवाबों में आश्वासन ,
वेबसी पर सांत्वनाएँ ,
धरनों पर लाठियाँ ,
जुलूसों में दंगे ।
इतना कुछ करने के बाद भी
यह कह देना निष्ठुरता होगी
कि 'सरकारें कुछ नहीं करती '।
निरीह मूर्ख हैं वे लोग,
जो कहते हैं-
'सरकारें कुछ नहीं करती'।
Dani mohalla brahmbad, tehsil bayana , dist- bharatpur, Rajasthan-321410,
sapangarg019@gmail.com, Mo+91 70622 73970

No comments:
Post a Comment