उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Jun 5, 2021

दो कविताएँ

 
 -जसवीर त्यागी

1, झरे हुए फूल

डालियों पर खिले हुए

रंग-बिरंगे 

ढेर सारे फूल

 

देखते ही देखते

आँखों के सामने

झर गये

 

ह्रदय को बींध जाये

जैसे कोई जंगली शूल 

दूर से ही चुभती है

सूनी-सूनी डाल

और झरे हुए फूल।


2. तौल

जिसके आँसू छलक गये

उसका दुःख-दर्द

तौल लिया तुमने

तर्क के तराजू पर

 

जो कह न सका

जो रो न सका

 

उसके दुख-दर्द का

वज़न क्या होगा?

No comments: