उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Oct 5, 2020

क्षणिकाएँः ज़िन्दगी आड़ी तिरछी सी लकीरें...

- प्रियंका गुप्ता
1
आदमी
जब भी कभी
चोला उतारता
इंसानियत का
जानवर बन जाता ।
2
जो सदा
दम भरते थे दोस्ती का
वक़्त पड़ा तो
मुँह फेरकर चल दिए ।
3
यादें
कभी यूँ भी होती हैं
मानो ,
किसी सर्द रात में
बर्फ़ हो रहे बदन पर
कोई चुपके से
एक गर्म लिहाफ़ ओढ़ा जाए ।
4
यादें
कभी दर्द होती हैं
और कभी
किसी ताज़ा घाव पर
रखा कोई ठंडा मरहम ।
5
यादें
मानो,
कभी जल्दबाज़ी में
सर्र से छूटती कोई ट्रेन
भागकर पकड़ो
वरना फिर
जाने कब पकड़ पाएँ ?
6
यादें-
कभी सर्दी में
बदन पर पड़ा बर्फ़ीला पानी;
या फिर
किसी हड़बड़ी में
जल गई  उँगली पर
उगा एक फफोला;
तकलीफ तो होती है-
है न ?
7
हम जीवन भर
जलते रहे जिनके लिए
लट्टुओं की रोशनी में
वही
मौका पड़ा तो
दिए बुझा चल दिए ।
8
जब से छिनी
होंठों से हँसी
मन से खुशी
ज़िन्दगी
जल बिन मछली बनी ।
9
फुदकती धूप
जाने कब
गोद में आ बैठी
दुलराया कित्ते प्यार से
ज़रा-सी आँख लगी
और ये जा, वो जा;
चंचल खरगोश कब एक जगह टिके हैं भला...?
10
ज़िन्दगी
कभी बेरंग से कैनवास पर  खिंची
कुछ आड़ी-तिरछी सी लकीरें
ऐसी कि
रंग भरना भी चाहो
तो भरा न जा सके ।
11
ज़िन्दगी
कभी एक खुली किताब
हर कोई पढ़े
या फिर कभी
कोने में पड़ी / धूल खाती
दीमक लगी
झरझराए से पन्ने
जो पढ़े न जा सकें ।
12
ज़िन्दगी
कभी एक पहेली सी
अनसुलझे सवालों की
एक लड़ी सी...।
13
ज़िन्दगी
पता नहीं क्या...
अलग सी
मेरे लिए / तुम्हारे लिए ।
14
ज़िन्दगी
शायद एक साया / या परछाई
वक़्त पड़ने पर
दग़ा दे जाए ।

2 comments:

प्रीति अग्रवाल said...

बहुत सुंदर रचनाएँ प्रियंका जी, विशेषतः..ज़िन्दगी पता नहीं क्या...यादें कभी यूँ भी होती हैं....आपको मेरी ओर से बधाई!

विजय जोशी said...

बहुत सुंदर. बधाई