माँ का औरत होना
- आरती स्मित
मैंने देखा है माँ का बदलना
आधी रात को
औरत में ढलना।
दिन भर की थकी माँ
आधी रात को छटपटाती
अँगड़ाई लेती, कसमसाती
दोनों हाथों से अंग कसती
जाने क्या दर्द सहती !
मैं अधखुली आँखों से
देखा करता उनका तड़पना
ताप में जलना
और पानी से भीगना
उम्र के कच्चेपन में
समझ न सका
माँ का अकेलापन
बिस्तर पर उनींदे तन की मचलन
गले में नन्ही बाँहें डाल
सोया रहता चैन से
वह बेचैन-सी
खुद को समेटे,खुद में सिमटी
जाने कैसे सोया करती
अंगों में सूइयाँ चुभोया करती!
संताप से भरी माँ
क्यों न सीखी औरों-सा जीना
सजना -सँवरना मुस्कुराना?
बाहर कोल्हू की बैल
घर में रही अन्नपूर्णा
दायित्व-बोध पिता -सा
ममता माँ -सरीखी
संगिनी सखी -सी माँ
छिपाती रही टूटना -बिखरना
पर
मैंने देखा है माँ का बदलना
आधी रात को औरत में ढलना!
सम्पर्क: डी 136, गली न. 5, गणेशनगर पांडवनगर कॉम्प्लेक्स, दिल्ली -92, मो. 8376836119,email- dr.artismit@gmail.com
2 comments:
बेहद संवेदनापूर्ण रचना। शुभकामनाएँ।
निशब्द.!! मार्मिक कृति
Post a Comment