उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Mar 23, 2012

नफरत से इंकार


- इस्मत जैदी
है होली रंगों का त्यौहार
ये रंग बाँटे हैं सब में प्यार
न इन में द्वेष घोलना।

ये सुंदर भावों का संचार।
है इक दूजे की ये मनुहार
न इन में द्वेष घोलना।

है होली नफरत से इंकार
दिलों के बीच न हो व्यापार
न इन में द्वेष घोलना।

है पिचकारी वो प्रेम की धार
गिरा दे नफरत की दीवार
न इन में द्वेष घोलना

हैं इन रंगों के अर्थ हजार
नहीं हैं केवल ये बौछार
न इन में द्वेष घोलना

संपर्क: 9-ए, एफ-1, मॉडल लिजेसी, टालेगाव, गोवा- 403002

No comments: