उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Jul 1, 2022

लघुकथाः नेताजी गाँव में

- विजयानंद विजय

झक्क सफेद कपड़ों में नेता जी गाड़ी से उतरे और पूरी हनक से गाँव की ओर चल पड़े। आगे-आगे नेता जी, पीछे से उनकी जयकार करते उनके भक्त और समर्थक। कच्चे-धूल भरे रास्ते पर पड़ती कदमों की थाप से उड़ती धूल नेता जी के सफेद कपड़ों को धूमिल कर रही थी। कंधे पर कुदाल लिए कीचड़-मिट्टी से बुरी तरह सना एक वृद्ध किसान उनके पास आया और उनसे पूछा - आपलोग  कौउन हैं भाई ?

- अरे ! हमको नहीं पहचाना ?

- नाहीं।

- अरे, मैं नेताजी हूँ।

- कौउन नेताजी ?

- तुम्हारे क्षेत्र का नेता। तुम्हारा विधायक।

- हाँ। तो..?

- मैं तुम लोगों से मिलने आया हूँ। तुम्हारी समस्याएँ सुनने और उन्हें दूर करने आया हूँ।

- अच्छा ! पाँच बरिस बाद हमरी याद आई है तुमको ? आँएँ...!

- वो क्या है कि.....!

- चुनाव आय गए तब आए हो... ?

- नहीं, नहीं। ऐसा नहीं है चचा।

- अइसने है बचवा। अइसने है।

- मैं तुम लोगों की गरीबी,परेशानी दूर करके तुम लोगों के जीवन में खुशियाँ भरने आया हूँ।

- हमको मुरूख समझे हो का बबुआ ? अरे, तुम का भरोगे ? तुम तो खुदे भरे-पूरे हो।

- क्या मतलब ?

- अपना शरीर देखे हो ? बहुत विकास कर लिये हो तुम ?

- वो तो... खाया-पिया हुआ, स्वस्थ शरीर है, इसलिए..।

- वही तो ? खाया-पिया हुआ शरीर। पहिले तो तुम हमरी ही तरह दुबले-पतले थे। इसी धूल-मिट्टी में खेलते थे। साइकिल से चलते थे और, आज ई गाड़ी, ई ठाट-बाट...?

- वो तो पार्टी वालों ने....।

- अच्छा ! पार्टी वाला दिया है ? गरीबे का पैसा लूटके न तुम अपना पेट भरा है ? मगर हम तो हड्डी का ढाँचा ही रह गये बबुआ, देखो।

- तुम्हारी यह ढाँचे वाली हालत पहले की सरकारों की बदौलत हुई है। हमने तुम्हें ज़िंदा तो रखा है ?

- बस, ज़िंदा इसलिए रक्खे हो कि हम तुमको वोट दे सकें। और किसी काम का हमें समझे भी हो का तुमलोग ?

- हाँ, तो अगर ज़िंदा रहना है, तो हमको वोट दो। बस, यही तो कहने आए थे हम। चलो भाई चलो। राम..राम।

- हाँ, तुम नेता हो। हमरे नेता। फटी बनियान पहिनकर जीने वाले इ गरीब-मजदूर-किसान सब का नेता, जो दिन में चार बार कपड़ा बदलता है, मँहगी गाड़ी में चलता है और काजू-बादाम खाता है। इ कइसा परजातंत्र है भाई ?

    वृद्ध किसान की आवाज खेतों के सन्नाटे में गूँजती रही। नेता जी तो कब के जा चुके थे !

No comments: