उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Sep 1, 2025

चुनिंदा शेरः सुख जल्दी उड़ जाते

   - हस्तीमल हस्ती 

1

काँटों को लंबी जिंदगी, फूलों को चंद साँस।

क्या-क्या निराले खेल हैं, परवरदिगार के।

2

सुख से अपनी भेंट रही यूँ, जैसे चलती गाड़ी में।

प्यारी सूरत दिखकर कोई, हो ओझल बाबा।

3

यूँ अपना किरदार रहे, दुख दर्द हो या संताप कोई

बच्चों को कंधों पर लादे, घूमे जैसे बाप कोई

4.

आने को तो दोनों आते हैं जीवन की मुँडेरों पर ।

दु:ख अरसे तक बैठे रहते, सुख जल्दी उड़ जाते हैं।


No comments:

Post a Comment