- चक्रधर शुक्ल
पक्षी-जीवन बचा रहेगा
पेड़ लगाओ ।
गौरैया फिर घर में आए
नीड़ बनाओ ।
मोबाइल का टावर घर में
नहीं लगाओ ।
ए सी की गरमाहट से तुम
उन्हें बचाओ ।
बालकनी में पानी रक्खो
उन्हें बुलाओ ।
कंकरीट के भवन साथियों
नहीं बनाओ ।
जीव-जन्तु को नहीं सताओ
उन्हें बचाओ ।
पक्षी -जीवन बचा रहेगा
पेड़ लगाओ ।
No comments:
Post a Comment