मासिक वेब पत्रिका उदंती.com में आप नियमित पढ़ते हैं - शिक्षा • समाज • कला- संस्कृति • पर्यावरण आदि से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर आलेख, और साथ में अनकही • यात्रा वृतांत • संस्मरण • कहानी • कविता • व्यंग्य • लघुकथा • किताबें ... आपकी मौलिक रचनाओं का हमेशा स्वागत है।

Apr 1, 2024

कविताः नदिया

-  गौतमी पाण्डेय






सागर से मिलने पर नदिया के

देखो नयन भर आए हैं!

क्या पाया था! क्या कर बैठे!

इस पार उतर जब आए हैं।


जिनके सिंचन-पोषण को मैं

हिम पर्वत से मुँह मोड़ चली,

दायित्व निभाने को अपने,

सम्बंध सभी मैं, तोड़ चली!


पोषण लेकर दूषण लौटाया,

ममता का ऋण यूँ है चुकाया!

उद्धार पाकर, मानव जाति,

मर्यादा अपनी छोड़ चली!


इतना अपशिष्ट प्रवाहित कर,

इस शुभ्र आभा को मलिन किया।

माँ हूँ! क्या करती, बालक को,

अपनी क्षमता से अधिक दिया!


कहती- "बालक अपने ही हैं"

रहती वात्सल्य, लुटाए है!

सागर से मिलने पर नदिया के

देखो नयन भर आए हैं!

No comments:

Post a Comment