उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Dec 2, 2022

ग़ज़लें- आई याद पुरानी उसकी

- डॉ. आरती स्मित

1.

आते-आते फिर आई है याद पुरानी उसकी

भूला-बिसरा इक तसव्वुर, इक कहानी उसकी।


इक  वो मंजर गुल-गुंचों का, इक है काँटों वाला

लेकिन हर मंजर में  है क़ायम इक रवानी उसकी ।


याद नहीं, फ़रियाद नहीं दीदार तलक को तरसूँ

भूल गया  कि है मीरा-सी इक दीवानी उसकी ।


एक समंदर उमड़ा पड़ता जैसे दिल के अंदर

आज बहा न दे आँखों से ,इक नादानी उसकी ।


फूलों पर शबनम फैली है या फिर रात के आँसू

ग़फ़लत में हूँ स्मित या आई याद पुरानी उसकी ।

2.

न तो मंज़िल की ख़बर और न हमसफ़र का पता

दश्त-ए-ज़ुल्मत में कहाँ पाएँ तेरे घर का पता ।


मैं तो मंदिर की तरफ़ जा रहा था ऐ साक़ी

न जाने किसने बताया है तेरे दर का पता ।     


मेरे अपने ही तग़ाफ़ुल से देखते हैं मुझे

न उनको ग़म की ख़बर न है दिल-जिगर का पता ।


वो हमने जिनकी परस्तिश की जिनको रब माना

वो हमको देते हैं रुसवाई के शहर का पता ।


ऐ मेरे नूर-ए-नज़र तुझपे दो जहां क़ुर्बां

क्यों तूने स्मित को दिया फिर से चश्म-ए-तर का पता ।


सम्पर्कः
डी 136
, गली न. 5, गणेशनगर पांडवनगर कॉम्प्लेक्स, दिल्ली, मो. 8376836119, dr.artismit@gmail.com, www.smitarti.wordpress.com

No comments: