उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Jan 1, 2021

क्षणिकाएँ- माँ वो ख़त तुम्हारा ही है ना!







माँ वो 

ख़त तुम्हारा

 ही है ना! 

-मीनू खरे

(1)

कल रात 

इक ख़त को खोलते ही 

बत्ती चली गई 

माँ वो ख़त तुम्हारा ही है ना!

अँधेरे में मैंने 

अक्षरों को सहला कर देखा था 

बड़े मुलायम थे हर्फ़!

(2)

अकेलापन

है खाद 

जो करे 

भरे घाव हरे.

(3) 

कल तक नम थीं

सिर्फ़ आँखें 

आज दिल भी नम है 

कोई मॉनसून 

आ पहुँचा है मुझ तक 

शायद 

तुमसे टकराने के बाद! 

(4)

कैसे आऊँ मैं भला 

बादल तेरे गाँव 

बड़ी ऊँची सी 

तेरी चौखटो 

फिसले मेरा पाँव!


1 comment:

Meenu Khare said...

धन्यवाद रत्ना जी!