उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Feb 12, 2019

कैसे करें स्वागत प्रिय बसन्त

कैसे करें स्वागत
प्रिय बसन्त।
डॉ. शिवजी श्रीवास्तव

1
मातुशारदे
लोक प्रज्ञावान हो
यही वर दे।
2
धुंध ही धुंध
कैसे करें स्वागत
प्रिय बसन्त।
3
लता नवेली
तरु तन लिपटी
आया बसन्त।
4
कली हँस दी
एक भौंरा उड़ा है
होंठ से छूके।
5
आम बौराया
फागुनी बयार ने
चूमा है उसे।


No comments: