उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

May 15, 2018

काँच की चूड़ियाँ

काँच की चूड़ियाँ

-    डॉ.कविता भट्ट

घोर रात में भी खनखनाती रही
पीर में भी  मधुर गीत गाती रही ।

लाल-पीली-हरी काँच की चूड़ियाँ
आँसुओं से भरी काँच की चूड़ियाँ।

उनके दाँव - पेंच में, टूटती रही
ये बिखरी नहीं, भले  रूठती  रही।

प्यार में थी मगन काँच की चूड़ियाँ
खुश रही हैं सदा, काँच की चूड़ियाँ।

माना चुभी है इनकी प्यारी चमक
ये खोजती  नई रोशनी का फ़लक।

नभ में छाएँगी काँच की चूड़ियाँ
इन्द्रधनुषी सजी काँच की चूड़ियाँ।

कोई नाजुक इन्हें भूलकर न कहे
इनका ही रंग-रूप रगों में बहे।

सीता राधा-सी काँच की चूड़ियाँ
अनसूया-उर्मिला काँच की चूड़ियाँ।



सम्पर्कः FDC, PMMMNMTT, द्वितीय तलप्रशासनिक ब्लॉक- ll, हे..गढ़वाल विश्वविद्यालयश्रीनगर गढ़वाल, उत्तराखंड246174

No comments: