(1)
चल-चल रे बस्ते स्कूल,
राह कहीं मत जाना भूल
अगर ज़रा-सी देर हो गई
मैडम दिखलाएगी 'रूल’
(2)
हाथी दादा रोज नहाते,
साबुन-पानी नहीं बचाते।
चिडिय़ा रहती है परेशान,
रह जाता उसका स्नान।
(3)
मेंढक बोला टर-टर-टर,
लेकर आओ कम्प्यूटर,
माउस रोज घुमाऊँगा
मैं भी चित्र बनाऊँगा।
(4)
प्रभु जी हमको दो वरदान
खूब बढ़ाएँ अपनी शान,
दीन -दुखी की सेवा करके,
बन जाएँ अच्छे इंसान।
(5)
मत समझो मुझको तुम बच्ची,
काम मेरा है लिखना-पढ़ना,
इस जीवन में आगे बढ़ना।
झूठ नहीं मैं कहती सच्ची,
मत समझो मुझको तुम बच्ची।
(6)
गरमी जी, ओ गरमी जी,
क्यों इतनी बेशर्मी जी।
पी लो थोड़ा ठंडा पानी,
ले आओ कुछ नरमी जी।
(7)
मिट्टी का मैं एक घड़ा हूँ ,
आता सबके काम बड़ा हूँ।
प्यास बुझाने सब लोगों की,
चौराहे पर रोज़खड़ा हूँ।
(8)
प्यारी चिड़िया तू फिर आना,
चावल दूँगी उसको खाना
और सकोरे में है पानी,
उसको पीकर प्यास बुझाना।
थोड़ा अपना हाल बताना
चीं-चीं करके गीत सुनाना,
प्यारी चिड़िया तू फिर आना।
(9)
नानी जी ओ नानी जी,
नई कहानी हमें सुनाओ,
कहाँ के राजा-रानी जी।
(10)
मैना ने आवाज़ लगाई
बोलो-बोलो मिट्ठू भाई
चोंच नुकीली कैसे पाई ?
तोता बोला सोचा कर-
ध्यान धरो मत चोंच पर।
बस खाने में है आराम,
चना, मिर्च या फिर आम।
सम्पर्क: संपादक, सद्भावना दर्पण (मासिक) 28 प्रथम तल, एकात्म परिसर, रजबंधा मैदान रायपुर छत्तीसगढ़ 492001 मो. 09425212720, Email- girishpankaj1@gmail.com
No comments:
Post a Comment