- जवाहर चौधरी
रेडियो बजा तो सब निहाल हो गए। उसकी आवाज बाजे से ज्यादा साफ और अच्छी थी। आवाज को कम- ज्यादा करने की सुविधा भी चौंकाने वाली थी। कई दिनों तक लोग रेडियो को देखने के लिए आते रहे। साफ आवाज सुन कर बूढ़े और महिलाएं समझतीं कि इस डब्बे में लोग बैठे बोल रहे हैं।
बिजली सब जगह नहीं थी, दुकानों में पेट्रोमेक्स जला करते थे। सूने इलाके में स्थित हमारा घर कंदील से रौशन होता था। मनोरंजन के लिए लोग प्राय: ताश पर निर्भर होते थे। कुछ लोग शतरंज या चौसर भी जानते थे। लेकिन इनकी संख्या बहुत कम थी। संगीत की जरूरत वाद्ययंत्रों से पूरी हो पाती थी जिसमें ढ़ोलक सबको सुलभ थी। पिताजी ने चाबी से चलने- बजने वाला एक रेकार्ड प्लेयर खरीद लिया था जिसे 'चूड़ी वाला बाजा' कहते थे। घर में बहुत से रेकार्ड जमा किए हुए थे। उन्हें बाजे का बड़ा शौक था। एक डिब्बी में बाजा बजाने के लिए पिन हुआ करती थी। एक पिन से चार या पांच बार रेकार्ड बजाया जा सकता था। पिन वे छुपा कर रखते थे, मंहगी आती थी।
उन दिनों एक गाना खूब बजाया जाता था -- ' चली कौन से देस गुजरिया तू सजधज के ........ जाउं पिया के देस ओ रसिया मैं सजधज के ..... '। मुझे भी बाजा सुनना बहुत भाता था। यह गीत तो बहुत ही पसंद था। लेकिन इजाजत नहीं थी बजाने की। इसलिए प्रतीक्षा रहती कि पिताजी के कोई दोस्त आ जाएं। दोस्त अक्सर शाम को आते और 'बाजा-महफिल' जमती। कई गाने सुने जाते लेकिन ' चली कौन से देस ..' दो-तीन या इससे अधिक बार बजता।
कुछ समय बाद रेडियो के बारे में चर्चा होने लगी। पिताजी के दोस्त बाजा- महफिल के दौरान तिलस्मी रेडियो का खूब बखान करते। एक दिन रेडियो आ ही गया। बगल में रखी भारी सी लाल बैटरी से उसे चलाया जाता। सिगनल पकडऩे के लिए घर के उपर तांबे की जाली का पट्टीनुमा एंटीना बांधा गया जो बारह- तेरह फिट लंबा था। रेडियो बजा तो सब निहाल हो गए। उसकी आवाज बाजे से ज्यादा साफ और अच्छी थी। आवाज को कम- ज्यादा करने की सुविधा भी चौंकाने वाली थी। कई दिनों तक लोग रेडियो को देखने के लिए आते रहे। साफ आवाज सुन कर बूढ़े और महिलाएं समझतीं कि इस डब्बे में लोग बैठे बोल रहे हैं। रेडियो सायकल से बड़ा सपना बनने जा रहा था।
जल्द ही रेडियो सिलोन में दिलचस्पी बढ़ी, खासकर बिनाका गीतमाला में। अमीन सायानी की आवाज में जादू का सा असर था, जब वे 'भाइयो और बहनो' के संबोधन के साथ कुछ कहते तो कानों में शहद घुल उठती। बुधवार का दिन इतना खास हो गया कि इसे 'बिनाका-डे' कहा जाने लगा। शाम होते ही लोग आने लगते। आंगन में बड़ी सी दरी बिछाई जाती जो पूरी भर जाती। उन दिनों पहली पायदान पर रानी रूपमती का गीत 'आ लौट के आजा मेरे मीत, तुझे मेरे गीत बुलाते हैं .....' महीनों तक बजता रहा था। सायानी एक बार मुकेश और एक बार लता मंगेशकर की आवाज में इसे सुनवाते। इस गीत के आते- आते श्रोताओं का आनंद अपने चरम पर होता, वे झूमने लगते।
इस बैटरी- रेडियो को भी बड़ी किफायत से चलाया जाता था क्योंकि बैटरी बहुत मंहगी आती थी। इसलिए अभी 'चूड़ी वाले बाजे' का महत्व कम नहीं हुआ था। याद नहीं कब तक ऐसा चला और बिजली आ गई। कुछ दिनों बाद ही बिजली वाला रेडियो भी।
पहले 'चूड़ी वाला बाजा' बेकार हुआ, फिर बैटरी-रेडियो भी घटे दामों बाहर निकला। लेकिन इनकी यादें हैं कि टीवी युग में भी अपनी जगह बनाए हुए हैं।
संपर्क- 16 कौशल्यापुरी, चितावाद रोड, इंदौर- 452001, मो.- 09 826361533,
Email- jc.indore@gmail.com, jawaharchoudhary.blogspot.com
1 comment:
जाऊँ पिया के देस-- संस्मरण ने पुरानी यादें ताज़ा कर दीं। 1965 में हमारे गाँव में रडियो आया था । चौपाल में सब चुपचाप होकर सुनते थे । देहाती कार्यक्रम में जब कार्यक्रम के प्रस्तोता राम-राम कहते थे तो श्री अमोलक सिंह ( जिनका रेडियो था) बड़ी ज़ोर से-"राम-राम भाई राम-राम"-कहते थे ।एक बार किसी ने पूछ लिया कि ताऊ रेडियो कितने बैण्ड की है? उनका उत्तर आज तक मन ही मन मुस्काने को मज़बूर करता है-" अरै भाई इसमैं तो बहर भित्तर बैण्ड ही बैण्ड हैं।"
Post a Comment