उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Jan 27, 2018

मूक साथी

मूक साथी
 -सत्या शर्मा 'कीर्ति'

आज फिर जब कहा बेटे ने "माँ अब और फालतू का इमोशन मत दिखलाइए कल से इस घर को तुड़वा कर नए स्टाइल का बनवाऊंगा। अब इस पुराने से घर में मेरा दम घुटता है।"
पर! आज वीणा जी ने कोई प्रतिरोध नहीं किया बस अपनी नम आँखों और काँपते हाथों से घर की दीवारों को यूँ सहलाया जैसे अंतिम बार अपने इस मूक सहभागी के अहसानों का सारा कर्ज उतार देना चाहती हों।
लोगों से अकसर सूना है " दीवारों के भी  कान होते हैं" लेकिन उन्होंने तो इसे खुद के साथ जीते हुए देखा है।
आज भी याद है शादी के प्रथम आगमन पर कोहबर से सनी दीवारें हँस-हँस कर उसका स्वागत कर रही थी और जब उन्होंने हल्दी- अरपन लगे हाथों से अपने गृहप्रवेश की छाप इन दीवारों पर लगाईं थी तो जैसे इनकी आँखें ख़ुशी से छलक ही पड़ी थी।
बच्चों की छठी,  शादी पर जब शुभ स्वस्तिक युक्त आशीर्वाद जब इन दीवारों पर बनाया गया तो ये यूँ चमक उठी जैसे अपना स्नेह आशीष बच्चों पर लुटा रही हो।
और फिर जीवन का वो कारुणिक क्षण जब जीवन साथी उन्हें अकेला छोड़ चले गए तब इन्हीं दीवारों से लग  वो घण्टों फुट- फुट रोती थी तब भी लगता था ये उनकी करुण रुदन सुन उनकी वेदना की सहभागी बन मन ही मन रोती रहती है। फिर इन्हीं दीवारों की गोद में पति की तस्वीर लगा अकसर उन्हें निहारा करती थी।
जाने कितनी अकेली सुनसान रातों में उन्होंने अपने बचपन से लेकर आज तक की कितनी ही कही - अनकही , सुख - दुख की बातें इन्हीं दीवारों को सुनाई हैं ।
इसलिए आज इस घर से जाने के पहले वो अपने हाथों से इसकी आँखे, मुँह और कान सब बन्द कर देना चाहती हैं ,ताकि कल जब हथौड़े की चोट इन पर पड़े ,तो इनका दुःखद रुदन उन तक न पहुँच सके।
सम्पर्कः डी- 2, सेकेण्ड फ्लोर, महाराणा अपार्टमेंट, पी. पी. कम्पाउंड, राँची– 834001, झारखण्ड, Email : satyaranchi732@gmail.com

No comments: