उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Aug 12, 2016

क्या हम सचमुच आज़ाद हैं?

क्या हम सचमुच आज़ाद हैं?
- सुनीता पाहूजा

कुछ ज़ंज़ीरें हैं....
कुछ ज़ंज़ीरें हैं
... जो दिखाई नहीं देतीं ज़ंज़ीरों सी
पर रोकती हैं..

ये रोकती हैं -
कदमों को बढ़ने से,
हाथों को लिखने से,

ये रोकती हैं
निगाहों को उठने से,
ज़ुबाँ को बोलने से,
 ज़िंदगी को जीने नहीं देतीं ...
 कुछ ज़ंज़ीरें।

ये बाँधतीं हैं - साँसों को
दबाती हैं - हँसी को
ज़िंदगी को खिलखिलाने नहीं देतीं।

कुछ ज़ंज़ीरें
खनकती हैं....
पाजेब के घुँघरुओं सी
चूड़ियों की खन-खन सी
बजती हैं,
खटकती हैं,
अटकती हैं
पर....दिखाई नहीं देतीं।

ये ज़ंज़ीरें सोचने पर मजबूर करती हैं
कि क्या हम सचमुच आज़ाद हैं ?
मानो न मानो ! ....कुछ ज़ंज़ीरें अब भी हैं।

सहायक निदेशक
केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो
Assistant Director CTB, MHA

No comments: