उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Jul 18, 2016

भोर

 भोर 

- र्मिला शर्मा

सरस भोर की किरण ने,
फैलाया कैसा उल्लास!

चुपके से अरुणिमा सिमटती,
विकसित हो रहे जलजात!!

चपल को किला मौन रहे क्यों?
दिशि-दिशि में फैला आह्लाद!

स्वर- रस में डूबा कण-कण यों,
चहुँ ओर लालित्य प्रवाह!!

मृदु ओ मंद समीरण तुझसे,
पुलकित पल्लव और पराग !

नींद भरे दृग-पट खुलते ज्यों,
कलियों में नव-रस संचार!!

तृण-तृण पर यों विहँस रहा है,
तुहिन कणों का भव्य-विलास!

जल कण के लघु रुप में जैसे,
प्रतिबिम्बित हो रहा विराट!!

हे प्रकृति तुम पूज्य हमारी,
नमन तुम्हे है बारम्बार!!

कही मनुज से छीन ना लेना,
अनुराग मेरा वात्सल्य प्रवाह


सम्पर्क: 2/332, विद्याधर नगर, जयपुर-302039, मो. 30296089

No comments: