उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Jan 18, 2013

आशा के फूल



आशा के फूल
- डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा
1
वल्लरियाँ विश्वास की, हों आशा के फूल ।
नूतन वर्ष मनाइए , तज तृष्णा के शूल ।।
2
अनाचार का अन्त हो, सत्पथ का निर्माण ।
करें सुमंगल शारदा, कलम रचे कल्याण ।।
3
शीश चुनरिया सीख की, मन में मधुरिम गीत ।
बाबुल तेरी लाडली, कभी न भूले रीत ।।
4
खुशबू के मिस फूल ने, भेज दिया सन्देश ।
हाल हमारा पूछने, आओ तो इस देश ।। 
5
तितली ने छुपकर पढ़े ,सभी सुमन के पत्र ।
'सोच समझ उडऩा सखी, वन, उपवन सर्वत्र।।
6
सृजनहार नव वर्ष में, सिरजो ऐसा गीत ।
मन से मन सबके मिलें, बजे मधुर संगीत । ।
7
कल किरणों की कुहर से, हुई बड़ी तक़रार ।
धूप उमंगों -सी खिले, चहुँ दिशि हो उजियार  । । 

संपर्क: टॉवर-एच,मकान नं 604, प्रमुख हिल्स, छरवडा रोड,
वापी जिला- वलसाड (गुजरात)- 396191
Email- jyotsna.asharma@yahoo.co.in

No comments: