उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Aug 25, 2012

ग़ज़ल: रूहों ने शहीदों की फिर हमको पुकारा है

- आदिल  रशीद

रूहों ने शहीदों की फिर हमको पुकारा है
सरहद की सुरक्षा का अब फर्ज तुम्हारा है

हमला हो जो दुश्मन का हम जाएँगे सरहद पर
जाँ देंगे वतन पर ये अरमान हमारा है

इन फिरकापरस्तों की बातों में न आ जाना
मस्जिद भी हमारी है, मंदिर भी हमारा है

ये कह के हुमायूँ को भिजवाई थी इक राखी
मजहब हो कोई लेकिन तू भाई हमारा है

अब चाँद भले काफिर कह दें ये जहाँ वाले
जिसे कहते हैं मानवता वो धर्म हमारा है

रूहों ने शहीदों की फिर हमको पुकारा है
सरहद की सुरक्षा का अब फर्ज तुम्हारा है

 संपर्क-     एफ 53/1, चौथा माला, शाहीन बाग जमिया नगर,
              नई दिल्ली-110025 मो. 9811444626
               email :aadilrasheed.tilhari

No comments: