कलाबाज निक ने कान में एक इयरफोन लगा रखा था, जिसके जरिए वह अपने पिता से बात कर रहे थे। सामान्य तौर पर नियाग्रा को इस तरह से पार करने की अनुमति नहीं है लेकिन वैलेंडा को इसकी अनुमति दी गई क्योंकि वह कलाबाज हैं और लंबे समय से सर्कस में काम करते रहे हैं। 19वीं सदी में 14 लोगों ने इस तरह का करतब करने की कोशिश की थी जिनमें से कुछ ही सफल हो सके।
जब वो पांच सेंटीमीटर मोटी रस्सी पर चल कर 550 मीटर की दूरी को तय कर रहे थे तो उन्हें देखने के लिए एक लाख से ज्यादा लोग जमा थे। अमेरिकी नेटवर्क एबीसी पर पूरा इवेंट लाइव दिखाया गया।
वैलेंडा ग्रैंड कैनियन भी पार करना चाहते हैं जो नियाग्रा से तीन गुना ज्यादा बड़ा है। उन्हें अनुमति मिल गई है, अगले तीन से पांच साल में वे इसे पूरा करने की उम्मीद रखते हैं।
घर की रखवाली के लिए टाइगर
जैमिसन कहते हैं कि इसके साथ रहना किसी खतरे से कम नहीं है। अगर इसने गलती से भी किसी को अपने नाखून या दांत लगा दिए तो कट लगना स्वाभाविक है।
एन्जो के दिन की शुरुआत दूध की बॉटल के साथ होती है। जैमिसन के 14 पालतू नन्हें कुत्तों के साथ एन्जो दिनभर घर में एक बच्चे की तरह अठखेलियां करता रहता है। एन्जो दिनभर में लगभग 5 किग्रा मांस खा जाता है। एन्जों के आने से जैमिसन का घर अब पूर्णत: सुरक्षित है।
No comments:
Post a Comment