उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Dec 2, 2009

वाह भई वाह


कशीदाकारी
एक बार श्याम भैंस खरीदने के लिए उसके मालिक के घर गया।
श्याम - भाई साहब, इस भैंस की कीमत क्या है।
मालिक- तीन हजार रुपये।
श्याम - भैया, तीन हजार रुपये तो इस भैंस के हिसाब से बहुत ज्यादा हैं
मालिक- वह कैसे?
श्याम- इस की एक आंख भी नहीं है।
मालिक- तुम्हें भैंस दूध देने के लिए चाहिए या इससे कशीदाकारी करवानी है।
दूध वाला
गांव के एक सरपंच ने वाटर सप्लाई के अफसर से शिकायत की कि, हमारे गांव में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अफसर- देखो सरपंच साहब, मैं आप की बात बिल्कुल नहीं मान सकता कि आपके गांव में पानी नहीं आ रहा है।
सरपंच- क्यों नहीं मान सकते?
अफसर - क्योंकि आप के गांव का दूध वाला मुझे हर रोज़ पानी मिला दूध दे कर जो जाता है।

No comments: