- डॉ. कविता भट्ट 'शैलपुत्री'
अहे! किसने हिम मुकुटा फेंका,
रो-सिसक रहा गौरा का मैका।
रोया पर्वत,
चीखी जब घाटी,
स्वर्ण - रजत हुआ सब माटी।
नद शिखर झरने स्तब्ध खड़े हैं,
देखो बुग्याल लहूलुहान पड़े हैं।
वो रक्तिम सूरज उगा हिचका- सा,
मौन पहाड़ी पर चंदा ठिठका- सा।
संक्रान्ति हुई है ये क्रूर मकर -सी,
हर पगडंडी यमपुरी की डगर- सी।
पग - पग पर देखो झूली माया,
यों शंकर नगरी - रुदन है छाया।
नहीं क्षुधा-पिपासा शांत हुई तो,
अब अलकापुरी आक्रांत हुई वो।
ये आँसू खारे अब पी नहीं सकते,
आघात है गहरा- सी नहीं सकते।
मान बैठे स्वयं को मायापति तुम,
अरे मनुज कहाते- हे दुर्मति तुम।
निज भाग-विधाता कुछ तो बोलो,
ये मौन त्याग तुम मुख को खोलो।
निज हेतु षड्यंत्र स्वयं कर डाला,
निन्यानबे फेरी नित-नित माला।
अहंकार में जो दिन रात हँसे हो,
निज काले कर्मों में स्वयं फँसे हो।
अब भी समय है तो संभलो थोड़ा,
सरपट दौड़ रहा- काल का घोड़ा।
सुरसा मुख असीम इच्छाएँ फैली,
कुचल डालो तुम ये मैली - मैली ।
नहीं चेते तो पश्चाताप से क्या हो,
त्रासदी - आँसू संताप में क्या हो।
विष बुझे बाण से ये प्रश्न बड़े हैं,
उत्तर दो शिखर विकल खड़े हैं।
-0-
II S-3, B.T. HOSTEL, UNIVERSITY CAMPUS, MADHI CHAURAS,P.O.KILKILESHWAR, TEHRI, Garhwal- 249161 Uttarakhand
3 comments:
प्राकृतिक आपदा का चित्रण करती उत्कृष्ट कविता।
संपूर्ण कविता प्रकृति के चीत्कार से कराह रही है।
प्रकृति से अटूट रिश्ते की मंगल कामना बनी रहे। बहुत हृदय स्पर्शी कविता।
प्रकृति के क्रन्दन का मर्मस्पर्शी चित्रण। सुदर्शन रत्नाकर
Post a Comment