उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

May 1, 2022

कविताएँः 1. चार गुना सुंदर दृश्य

 - केशव शरण

1.

अपनी दो आँखों से देखा

कोई दृश्य मुझे

जितना सुंदर लगता है

उसका चार गुना

चार आँखों से

मुझे दो आँखें ढूंढ़नी हैं

 

चार टांगें होती हैं तो

रास्ता हँसते-बोलते

कट जाता है

और दृश्य भी

चार गुना नज़दीक

नज़र आता है

 

दो टांगों से

दूना दूर

चार गुना सुंदर दृश्य

 

2. कितना दूर कितना क़रीब

 

मैं मुफ़्त में वन देख रहा हूँ

या टिकट लेकर उपवन

या गलियों से होता हुआ

जा रहा हूँ किसी द्वार तक

या बैठा हूँ कहीं

थक-हारकर

 

मैं कितना दूर हूँ

लोगों से

मैं कितना क़रीब हूँ

लोगों के

मुझे कुछ इसका

अनुमान नहीं है

 

शहर अनजान नहीं है

और जगह भी

मैं जहाँ हूँ

सम्पर्कः एस 2/564 सिकरौल, वाराणसी  221002मो. 9415295137

No comments: