मासिक वेब पत्रिका उदंती.com में आप नियमित पढ़ते हैं - शिक्षा • समाज • कला- संस्कृति • पर्यावरण आदि से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर आलेख, और साथ में अनकही • यात्रा वृतांत • संस्मरण • कहानी • कविता • व्यंग्य • लघुकथा • किताबें ... आपकी मौलिक रचनाओं का हमेशा स्वागत है।

Nov 1, 2021

बाल कविताः तितली रानी, तितली रानी

- प्रियंका गुप्ता

तितली रानीतितली रानी

पास हमारे आ‌ओ न ,

पंख फैलाकर उड़ती कैसे

हमको भी सिखला‌ओ न ,

 

          नीलेपीलेलाल , हरे क‌ई

           रंगों में भरमा‌ओ   ,

           जीवन का हर रंग समाया

 

तुमने अपने तन-मन में

 सतरंगों की बौछारों में

 हमको भी नहला‌ओ न ,

 

           मस्ती से तुम रहती कैसे

           यह गुण हमें सिखा‌ओ न ,

           तितली रानीतितली रानी

           पास हमारे आ‌ओ न ।

 

सम्पर्कः एम.आ‌ई.जी -292, कैलाश विहारआवास विकास योजना सं- एक,

कल्याणपुरकानपुर-208017 (उ.प्र)

1 comment:

  1. एक सार्थक अंक में अपनी रचना भी देख कर बेहद खुशी हुई, आभार !

    ReplyDelete