मासिक वेब पत्रिका उदंती.com में आप नियमित पढ़ते हैं - शिक्षा • समाज • कला- संस्कृति • पर्यावरण आदि से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर आलेख, और साथ में अनकही • यात्रा वृतांत • संस्मरण • कहानी • कविता • व्यंग्य • लघुकथा • किताबें ... आपकी मौलिक रचनाओं का हमेशा स्वागत है।

Nov 1, 2021

कविताः अपनी दीवाली

-डॉ. उपमा शर्मा

मन के घृत को नित्य जलाकर

दृग से कितना नीर बहाकर

सुधियों के थे दीप जलाए

जब आओगे तुम घर अँगना

दीवाली अपनी तब आए।। 

 

अँधियारा अंतस में फैला 

नखत कहीं बैठे हैं छिपकर

चंचल नयना राह तकें अब

कब आओ दुश्मन से लड़कर

आस के जुगनू चमक सके न

 बैठी पथ में दीप जलाए

जब आओगे तुम घर अँगना

दीवाली अपनी तब आए। 

 

बाबा नित ही बाट निहारें

अम्मा तकें सूनी देहरी

बच्चे कहते पापा आओ

मैं करती राहों की फेरी

मन उजियारे सूने सारे

कौन खुशी के दीप जलाए

जब आओगे तुम घर अँगना

दीवाली अपनी तब आये। 

सम्पर्कः बी-1/248, यमुना विहार, दिल्ली, 110053, मोबा न. 8826270597

1 comment:

  1. सात्विक भावपूर्ण कविता।

    ReplyDelete