उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Oct 20, 2014

मन के दीए

मन के दीए
-डॉ. भावना कुँअर
1
दीप -कतारें
चमकीले सितारे
अँधेरा हारे।
2
चाँद बेचारा
देख दीपशिखाएँ
मुँह छुपाए।
3
मनकेदीए
जब मित्रों ने छुए
रौशन हुए।
-0-
-डॉ हरदीप सन्धु
1
दीवाली रात
दीप बने बाराती
झूमे आँगन।
2
मिट्टी का दिया
चप्पा -चप्पा बलता
बिखरती लौ।
3
दीवट दिया
भीतर औ बाहर
घर रौशन।
-0-
-अनिता ललित
1
चलो जलाएँ
बूढ़ी ,सूनी आँखों में
आस के दीप।
2
साथ तुम्हारा
जीवन सँवारता
करे उजाला।
3
तुम जो आए
अँधेरे जीवन में
रौशनी लाए।
-0-
-ज्योत्स्ना प्रदीप
1
रात में भोर
दीपों का जमघट
क्रांति की ओर ।
2
न जात-पात
न देखे दिन-रात
दीप तो जले ।
3
सहमा तम
दीपक तले छुपा
कुछ रूआँसा ।
-0-
-सुभाष लखेड़ा
1
जलाएँ दीये
अज्ञान जो मिटाएँ
सबके लिए।
2
रोशनी मिले
दिवाली को उन्हें
चाहिए जिन्हें।
3
चेहरे खिलें
दीप से दीप जलें
जब भी कहीं। 
-0-
-गुंजन अग्रवाल
1
जी भर जिया
बुझने से पहले
नन्हा- सा दीया ।
2
नेह की बाती
अँधेरे को समेट
बाहें फैलाती ।
3
फैला प्रकाश
कुम्हार का सृजन
नन्हा -सा सूर्य ।
-0-
-डॉ.सुरेन्द्र वर्मा  
1
फूटी किरणें
स्नेह- भरे दीपों की
फूटे अनार ।
2
खुशियाँ लाई
यह अमा की रात
जगमगाई  ।
3
स्नेह उड़ेलो
स्वयं ही बनो दीप
उजियारा दो ।
-0-
-कृष्णा वर्मा
1
दीप -वर्तिका
तिल-तिल जलके
बाँटे प्रकाश।
2
दीया औ बाती
अमा का स्याह तन
उजला बनाती।
-0-
-रेखा रोहतगी
1
करे संघर्ष
हवा से नन्हा दीया
फैलाए हर्ष ।

4 comments:

Anita Lalit (अनिता ललित ) said...

सभी हाइकु अतिसुन्दर।
भावना जी, हरदीप जी, ज्योत्स्ना जी, सुभाष जी,गुंजन जी, डॉ सुरेन्द्र जी, कृष्णा जी, रेखा जी आप सभी को हार्दिक बधाई !
मेरे हाइकु को स्थान देने का ह्रदय से आभार रत्ना जी !

~सादर
अनिता ललित

सुनीता अग्रवाल "नेह" said...

सभी हाइकू बेहतरीन ..सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई :)

Dr.Bhawna Kunwar said...

Sabhi haiku manbhavan

प्रियंका गुप्ता said...

सभी हाइकु बहुत अच्छे लगे...| भावप्रवण और सामयिक हाइकु के लिए सभी हाइकुकारों को हार्दिक बधाई...|