उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Feb 23, 2012

वाह भई वाह



दांत का कीड़ा
मीठू (डॉक्टर से)- सर, मेरा ऊपर की ओर का दांत, जिसे कीड़ा खा रहा था, उसकी जगह आपने नीचे का दांत निकाल दिया।
डॉक्टर- मूझे मालूम है। कीड़ा नीचे के दांत पर चढ़कर ऊपर का दांत खा रहा था...

क्या बनोगे...?

टीचर- टूटू, तुम बड़े होकर क्या बनोगे...?
टूटू- (शरमाते हुए)- जी दूल्हा...
टीचर- अरे, मेरा मतलब है, बड़े होकर क्या पाना चाहते हो...?
टूटू- (फिर शरमाते हुए) जी दुल्हन...
टीचर- उफ, मुझे यह बताओ, बड़े होकर ऐसा क्या करोगे, जो तुमने अभी तक नहीं किया...?
टूटू- (फिर शरमाते हुए)-जी शादी...

पाउडर!

सेल्समैन (मीठू से)- सर, कॉकरोच के लिए पाउडर खरीदोगे क्या?
मीठू (सेल्समैन से)- नहीं, नहीं! हम कॉकरोच को इतना लाड़- प्यार नहीं करते। आज पाउडर देंगे तो कल परफ्यूम मांगेंगे।

No comments: