उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Feb 28, 2011

पिकासो के रोचक संस्मरण

ऑटोग्राफ
एक दिन पिकासो दक्षिणी फ्रांस में समुद्र तट पर अपने एक मित्र के साथ सुस्ता रहे थे। एक छोटा लड़का उनके पास एक कागज लेकर आया। पिकासो समझ गए कि लड़के के माता- पिता किसी बहाने उनका ऑटोग्राफ हासिल करना चाहते थे।
पिकासो ने लड़के का निवेदन नहीं ठुकराया, लेकिन उन्होंने कागज लेकर फाड़ दिया और लड़के की पीठ पर एक आकृति बनाकर अपने हस्ताक्षर कर दिए।
'मुझे लगता है'- पिकासो ने अपने मित्र से कहा- 'अब वे उसे कभी नहीं नहलायेंगे।' ((www.hindizen.com से )

No comments: