श्याम ट्रेन के लाइनमैन की नौकरी के लिए इन्टरव्यू देने गया।
अफसर : मान लो तुम्हें पता चलता है कि तुम्हारे ट्रेक पर दो रेलगाडिय़ां
विपरीत दिशा से आ रही है और उनमें टक्कर होने वाली है तो तुम क्या करोगे?
श्याम : मैं किसी एक ट्रेन को दूसरी लाइन पर स्विच कर दूंगा।
श्याम : तो मैं हाथ से लीवर को खींचने की कोशिश करूंगा।
अफसर : अगर वो भी काम नहीं किया तो?
श्याम : मैं दोनों तरफ़ के स्टेशन मास्टर को खबर करूंगा।
अफसर : अगर फोन भी काम नहीं कर रहा हो तो?
श्याम : मैं लाल कपड़ा लेकर ट्रेक पर खड़ा हो जाऊंगा।
अफसर : अगर उस समय कोई लाल कपड़ा नहीं मिला तो?
श्याम : फिर मैं अपनी बीबी प्रीतो, को बुलाऊंगा।
अफसर: क्यों? क्या वो कोई इन्जीनियर है?
श्याम : नहीं, उसने कभी रेलगाडिय़ों की टक्कर नहीं देखी ना!!
No comments:
Post a Comment