उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Nov 23, 2008

बिल गेट्स

0 बिल गेट्स हर सेकेण्ड में 250 डॉलर कमाता है और

इस हिसाब से हर दिन 20 मिलियन डॉलर और हर

वर्ष 7.8 बिलियन डॉलर।

0 अगर उसके हाथ से 1000 डॉलर का नोट गिर जाये

तो वह उसे उठाने का कष्ट नहीं करेगा क्योंकि अगले

चार सेकेण्ड में वह 1000 डॉलर फिर से कमा चुका

होगा।

0 अमेरिकी सरकार पर 5.62 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज

है। अगर बिल गेट्स इसे चुकाना चाहे तो 10 बरस में

अकेले ही पूरा कर्ज चुका सकता है।

0 बिल गेट्स अगर दुनिया के हर आदमी को 15 डॉलर

का दान दे तो भी उसके पास 5 मिलियन डॉलर बच रहेंगे।

0 माइकल जोर्डन दुनिया का सबसे अमीर एथलीट है लेकिन वह अगर कुछ भी खाये पीये नहीं और अपनी 30 मिलियन डॉलर

की आमदनी को बचा कर रखे तो भी उसे उतना अमीर बनने में 277 बरस लगेंगे जितना अमीर बिल गेट्स आज है।

0 अगर बिल गेट्स की सारी कमाई को एक एक डॉलर के नोटों में बदल दिया जाये तो उन नोटों से धरती से चंद्रमा तक 28

बार सडक़ बनायी जा सकती है।

0 लेकिन उस सडक़ को बनाने में लगातार 1400 बरस लगेंगे और कुल 713 विमान उन नोटों को ढोने के लिए लगाने पड़ेंगे।

0 बिल गेट्स की उमर 44 बरस है। अगर वह 30 बरस और जीता है तो उसे हर रोज 6.78 मिलियन डॉलर खर्च करने होंगे।



लेकिन . . .

0 लेकिन अगर माइक्रोसॉफ्ट का इस्तेमाल करने वाले सभी लोग हर बार कम्प्यूटर हैंग होने पर एक डॉलर की भी मांग करें तो बिल गेट्स तीन बरस में दिवालिया हो जायेगा।

No comments: