उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Jan 28, 2017

कोयल बन बोली

सेदेका
 -डॉ. सरस्वती माथुर
कोयल बन बोली
1.
तुम्हारी यादें
साँझ देहरी पर
कोयल बन बोली
मेरे गीतों में
बसी कुछ आवाज़ें
मन द्वारे पे डोली ।
2.
रंग खेलूँगी
फागुन तो आने दो
पूरी साँझ रँगूँगी
भीगने दूँगी
मन की चुनरिया
ओ मेरे रंगरेज ।
3
ओस -सा मन
व्याकुल हो गिरता
बौराई हवाओं में
वर्षा -बूँदों -सा
भोर के रंग देख
सतरंगी हो जाता।
4
मन मंदिर
प्रेम की घंटी बजी
यादें दिये -सी जलीं
उदास मन
चाँद को देखकर
चकोर बन रोया।
------------
माहिया
तारे नभ में आए
1.
मन मेरा बावरिया
चाँद निकल आया
आजा अब साँवरिया ।
2.
तारे नभ में आ
मन के द्वारे पर
बीते पल के सा
3.
है मन मेरा भारी
साजन की यादें
लगती मुझको आरी
4
मन तो क धागा है
परदेसी बलमा
कोठे पर कागा है ।
5
कोयल काली बोली
मौसम बीत गये
पर प्रीत नहीं डोली ।

1 comment:

nitindesai said...

Bahut sunder kavitayen.