उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Nov 25, 2016

प्रेरक

 बेल्ट
82 वर्षीय वांग त्सिंग अर्जेंटीना में रहते हैं और इस उम्र में भी युवाओं को चीनी मार्शल आर्ट -ताई ची- सिखाते हैं। ताई ची एक प्राचीन मार्शल आर्ट है, जिसमें अनेक शारीरिक क्रियाएँ करते समय सांस पर नियंत्रण रखा जाता है।
वांग त्सिंग के एक शिष्य ने एक बार उनसे यह पूछा - अन्य मार्शल आर्ट पद्धतियों की भांति ताई ची में योद्धा का स्तर प्रदर्शित करने के लिए रंगीन बेल्टों का प्रयोग क्यों नहीं किया जाता?
वांग ने उत्तर दिया- यदि तुम्हारे पास धन हो तो तुम उसे हाथ में लेकर नहीं घूमते हो बल्कि उसे अपनी जेब में रखते हो। यदि तुम्हारे पास बहुत अधिक धन हो तो तुम उसे अपनी जेब में ठूँसकर नहीं रखते बल्कि तिजोरी या बैंक में रख देते हो।

-सभी को प्रत्यक्ष दिखनेवाली बड़ी सी बेल्ट पहनकर घूमने में क्या तुक है? यह सबको बता देती है कि तुम्हारे कौशल की सीमा क्या है। प्रवीण योद्धा यह भलीभाँति जानता है कि रणनीति अधिक महत्त्वपूर्ण है, प्रदर्शन नहीं। (हिन्दी ज़ेन से) 

No comments: