मासिक वेब पत्रिका उदंती.com में आप नियमित पढ़ते हैं - शिक्षा • समाज • कला- संस्कृति • पर्यावरण आदि से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर आलेख, और साथ में अनकही • यात्रा वृतांत • संस्मरण • कहानी • कविता • व्यंग्य • लघुकथा • किताबें ... आपकी मौलिक रचनाओं का हमेशा स्वागत है।

Apr 10, 2011

न जाने कब आएगा हैप्पी मेन्स डे


अगर औरत पर हाथ उठाए तो जालिम,
और पिट जाए तो बुजदिल,

औरत को किसी के साथ देख कर
लड़ाई करे तो जलिस,
चुप रहे तो बे-गैरत।

घर से बाहर रहे तो आवारा,
घर पर रहे तो नाकारा।

बच्चो को डांटे तो जालिम,
ना डांटे तो लापरवाह।

औरत को नौकरी से रोके तो शक्की मिजाज,
ना रोके तो बीवी की कमाई खाने वाला।

मां की माने तो मां का चमचा,
बीवी की सुने तो जोरू का गुलाम...

न जाने कब आएगा,
हैप्पी मेन्स डे।

No comments:

Post a Comment