मासिक वेब पत्रिका उदंती.com में आप नियमित पढ़ते हैं - शिक्षा • समाज • कला- संस्कृति • पर्यावरण आदि से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर आलेख, और साथ में अनकही • यात्रा वृतांत • संस्मरण • कहानी • कविता • व्यंग्य • लघुकथा • किताबें ... आपकी मौलिक रचनाओं का हमेशा स्वागत है।

Oct 1, 2025

पर्यावरणः तेज़ आवाज़ औरडी आपके कान

 - डॉ. डी. बालसुब्रमण्यन, सुशील चंदानी

हमारे सभी त्यौहार हमें खुशी-उल्लास देते हैं, लेकिन हमारा दीपों का यह त्योहार साथ में बहुत ज़्यादा शोर भी देता है। सल्फर डाईऑक्साइड जैसे हानिकारक उत्सर्जन को कम करने और पटाखे फोड़ने पर होने वाले शोर को कम करने के लिए ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करने की लगातार अपील की जाती है। इन्हें सुप्रीम कोर्ट ने विस्तृत निर्देशों, जैसे लड़ियों वाले पटाखों के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध, के ज़रिए अनिवार्य किया है; लेकिन हर साल इस त्यौहार के मौसम में पटाखों की तेज़ आवाज़ें गूँजती रहती हैं।

लोगों की चिंता पटाखों के कारण होने वाले वायु प्रदूषण पर केंद्रित रहती है: लेकिन उतनी ही चिंता की बात यह है कि बहुत तेज़ आवाज़ या धमाके हमारी सुनने की क्षमता को नुकसान पहुँचा सकते हैं। पटाखों से इतर, साल भर होने वाले शोर या ध्वनि प्रदूषण पर अन्य तरह के प्रदूषण की तुलना में कम ध्यान दिया जाता है। ऐसा लगता है कि शोर को हमारे आसपास के पर्यावरण के हिस्से के रूप में अधिक आसानी से स्वीकार कर लिया जाता है, खासकर तब जब यह शोर आप स्वयं पैदा कर रहे हों।

ध्वनि तरंगों के माध्यम से आगे बढ़ती है। इन तरंगों में ऊर्जा होती है। जितनी अधिक ऊर्जा होगी, उतनी ही ज़्यादा तीव्र तरंग होगी और उतनी ही तेज़ आवाज़ होगी। ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए डेसिबल (डीबी) पैमाने का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक लघुगणकीय पैमाना है, इसलिए जब ध्वनि स्तर 10 डेसिबल बढ़ता है तो इसका मतलब होता है कि ध्वनि की तीव्रता दस गुना बढ़ गई है। डीबी पैमाने पर, मानव श्रवणशक्ति की शुरुआत 0 डीबी पर सेट की गई है। एक फुसफुसाहट की ध्वनि की माप इस पैमाने पर 30 डेसिबल आती है, और सामान्य बातचीत की ध्वनि की माप 60 डेसिबल।

तेज़ धमाके के साथ फूटने वाले पटाखे की ध्वनि तीव्रता, 10 फीट दूर मापने पर, 140 डेसिबल आती है। यह तीव्रता कान के कॉक्लिया (आंतरिक कान में एक सर्पिलाकार रचना जो ध्वनि तरंगों को विद्युत संकेतों में बदलती है) में मौजूद रोम कोशिकाओं को आसानी से नुकसान पहुँचा सकती है। कॉक्लिया कान के परदे के माध्यम से कंपन प्राप्त करता है और फिर रोम कोशिकाएँ उन्हें तंत्रिका संकेतों में बदल देती हैं। इन रोम कोशिकाओं को नुकसान पहुंचने से वे ध्वनि के प्रति कम संवेदनशील हो जाती हैं। नतीजतन, रोम कोशिका द्वारा प्रतिक्रिया करने और तंत्रिका संकेतों को मस्तिष्क तक भेजने के लिए तेज़ या ऊंची आवाज़ की आवश्यकता होती है। रोम कोशिकाएँ मध्यम आवाज़ के असर के बाद कुछ हद तक ठीक हो सकती हैं। लेकिन हमारी त्वचा कोशिकाओं के विपरीत, ये कोशिकाएँ पुनर्जनन में असमर्थ हैं। इसलिए बार-बार होने वाले आघातों से उबरना इन कोशिकाओं के लिए मुश्किल हो सकता है। नतीजतन, लगातार तेज़ शोरगुल के कारण सुनने की क्षमता घट सकती है।

छोटे बच्चों के संवेदनशील कानों के लिए तेज़ आवाज़ें एक गंभीर खतरा हैं, क्योंकि सुनने की क्षमता में मामूली कमी भी उनकी सीखने की क्षमता को कम कर सकती है। शोर के अत्यधिक संपर्क के कारण होने वाला ध्वनि आघात अक्सर कान बजने (टिनिटस) की समस्या पैदा करता है, जिसमें कहीं कुछ आवाज़ न होने पर भी आपको कानों में सीटी बजने सी आवाज़ सुनाई देती रहती है। यह ‘सीटी की आवाज़' क्षतिग्रस्त रोम कोशिकाओं की असामान्य विद्युत गतिविधि का संकेत है। आम तौर पर, यह आवाज़ कम हो जाती है, लेकिन लंबे समय तक लगातार शोर- शराबे के संपर्क में रहने से यह आपके जीवन का स्थायी लक्षण बन सकती है। बेशक, टिनिटस बुज़ुर्गों को भी हो सकता है, जो उम्र से सम्बंधित क्षति के कारण पैदा होता है।

लंबे समय तक मध्यम- तीव्रता वाली आवाज़ों (शोरगुल) के संपर्क में रहने से भी सुनने की क्षमता ठीक वैसे ही कम हो सकती है, जैसे तेज़ आवाज़ें सुनने से होती है। भारतीय शहरों की सड़कों पर यातायात का शोर एक दिन में 60 से 102 डेसिबल तक मापा गया है। साल 2008 में इंडियन जर्नल ऑफ ऑक्यूपेशनल एंड एनवायरनमेंटल मेडिसिन में हैदराबाद शहर के यातायात पुलिसकर्मियों पर किया गया एक अध्ययन प्रकाशित हुआ था। अध्ययन में पाँच साल की सेवा के बाद सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में सुनने की क्षमता में कमी पाई गई थी, ऐसे ही नतीजे सुब्रतो नंदी और सारंग धात्रक को भारत में व्यावसायिक शोर पर किए गए सर्वेक्षण में मिले थे। 

इयरप्लग जैसे निवारक उपाय सुनने की क्षमता में कमी के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं। निर्माण उद्योग जैसे कुछ पेशों में ज़रूरत के अनुसार इयरप्लग अपनाए जा रहे हैं, लेकिन इसे और अधिक व्यापक बनाने की ज़रूरत है। शायद, ग्रीन पटाखों के चलन में आने के पहले ही, त्यौहार की रातों में इयरप्लग पहनना एक आम दृश्य बन जाएगा। (स्रोत फीचर्स)

11 comments:

  1. Anonymous26 October

    सचमुच तेज शोर जनजीवन में अनेकों समस्या उत्पन्न करता है। 90 डेसिबल से अधिक की ध्वनि जानलेवा साबित होती है। पटाखों के साथ डीजे भी आजकल ऐसी परिस्थिति पैदा कर रहें हैं। खासकर हार्ट के मरीजों के लिए घातक हो रहा है बढ़ता हुआं शोर। सरकार ने ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण कानून बनाया है जन-जागरूकता के अभाव में नागरिक शिकायत नहीं करते। शोर से खुद और समाज को बचाने के लिए नागरिकों को कानूनन अधिकार है इसका उपयोग किया जाना चाहिए।




    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया आप जैसे जागरूक मनीषियों की देश को आवश्यकता है ।आपके विचारों से अन्य भी लाभान्वित हो यही उम्मीद है ।धन्यवाद आभार। कृपया अपना नाम भी लिखते तो खुशी होती।

      Delete
  2. भयावह स्थिति.. विचारणीय प्रश्न

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हाँ बिल्कुल हम भयावह दौर से गुजर रहे हैं।

      Delete
  3. Anonymous26 October

    सदा की तरह ज्वलंत प्रश्न. लेख में ध्वनि प्रदूषण की भयावकता का वैज्ञानिक तथ्य प्रस्तुत किया गया है . अपने अपने स्तर पर पर्यावरणीय सुरक्षा का दायित्व लेने की सोच विकसित करना ही इस लेख की सार्थकता है. - रीता प्रसाद

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी रीता जी । जन चेतना जगाने के लिए हम सबको आगे आना ही होगा। आपका धन्यवाद एवं आभार।

      Delete
  4. Anonymous26 October

    वायु प्रदूषण से कम नहीं ध्वनि प्रदूषण। सुनने की क्षमता हो रही है, तनाव तो बढ़ता ही है। समाधान सामाजिक दायित्व है। कड़वी सच्चाई से अवगत कराता आलेख।सुदर्शन रत्नाकर

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका धन्यवाद और आभार सुदर्शन जी। एक एक करके हम सब जागरुक होंगे तो ही इस समस्या का समाधान संभव है।

      Delete
  5. सच्चाई से अवगत कराता आलेख।प्रदूषण किसी भी प्रकार का हो,मानव ही नहीं प्रकृति के लिए भी हानिकारक कारक है। पता नहीं हम कब जागेंगे।

    ReplyDelete
  6. धन्यवाद कनक लता जी, आपने बहुत ही महत्त्वपूर्ण प्रश्न उठाए हैं। अक्सर ही इस तरह के सवालों से हम घिरे होते हैं और विवादों से बचने के लिए अपने आस- पड़ोस से बात करने से भी कतराते हैं। फिर भी हम प्रयास करते रहें साथ ही इसके लिए शासन प्रशासन को चाहिए कि वह नियम कानून को लागू करने में कठोरता बरते।

    ReplyDelete
  7. शुक्रिया सुरंगमा जी। प्रकृति है तो हम हैं अतः प्रदूषण से मुक्ति आवश्यक है। आप जैसे मनीषी मिलते चले जाएँगे तो जरूर हमें सफलता मिलेगी।

    ReplyDelete