उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Feb 1, 2021

बाल कविताएँ

1. ताऊ जी की बुक स्टाल


-चक्रधर शुक्ल

ताऊ जी की बुक स्टाल

जेब में रखते चार रूमाल ।

एक रूमाल से मुँह को पोंछे

टाफी खाएँ फिर कुछ सोचें

मेज को साफ़ करें  दूजे से

फाइल छेद करें  सूजे से ।

तभी वहाँ  पर आ गई टोली

तुतली तुतली भाषा बोली

ताऊ जी ने बाल सँवारा

बच्चे माँग रहे गुब्बारा ।

इक बच्चे के लगी चपेट

वहाँ  तीसरा दिया लपेट

बच्चों की टोली मुस्काई

हँसकर सबने दौड़ लगाई ।

शीशा साफ़ करें  चौथी से

भक्ति भाव उपजे पोथी से

बच्चे बुक स्टाल में आएँ

फ्री में  गुब्बारा ले जाएँ।

2. स्वच्छ भारत 

कूड़ा -करकट मत फैलाओ

वसुन्धरा को स्वर्ग बनाओ ।

तन-मन अपना रखना स्वस्थ

हँसो ,हँसाओ  रहना मस्त 

जल-जंगल को बन्धु  बचाना

देश को अपने  स्वच्छ  बनाना ।

जन्मदिवस पर पेड़ लगाओ

जीवन की बगिया  महकाओ ।

जूट का थैला ले कर जाओ

पालीथीन में कुछ ना लाओ ।

मेरा सबसे है यह कहना

अच्छे,सच्चे बच्चे बनना ।

सम्पर्कः एल आई जी-1 सिंगल स्टोरी , बर्रा-6 कानपुर-208027 , मो-9455512337

No comments: