मासिक वेब पत्रिका उदंती.com में आप नियमित पढ़ते हैं - शिक्षा • समाज • कला- संस्कृति • पर्यावरण आदि से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर आलेख, और साथ में अनकही • यात्रा वृतांत • संस्मरण • कहानी • कविता • व्यंग्य • लघुकथा • किताबें ... आपकी मौलिक रचनाओं का हमेशा स्वागत है।

Mar 23, 2012

बहुत याद आए


- रंजना सिंह
मादक मंद समीर बसंती,
छूकर तन, मन को सिहराए।
इस मोहक बेला में साथी,
आये, बहुत याद तुम आये।
नींद पखेरू,पलकों को तज,
स्मृति गगन में चित भटकाए।
इस नीरव बेला में साथी,
आये, बहुत याद तुम आये।
पूनम का चंदा ये चकमक,
छवि बन तेरा, नेह लुटाये।
इस मादक बेला में साथी,
आये, बहुत याद तुम आये।
उर चातक के स्वाति प्यारे,
तुम बिन तृष्णा कौन बुझाये।
आकर साथी कंठ लगा ले,
पाए हृदय मिलन-सुख पाए।

संपर्क: जमशेदपुर, ब्लॉग- संवेदना संसार, Email- ranjurathour@gmail.com

No comments:

Post a Comment