उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Mar 23, 2012

बहुत याद आए


- रंजना सिंह
मादक मंद समीर बसंती,
छूकर तन, मन को सिहराए।
इस मोहक बेला में साथी,
आये, बहुत याद तुम आये।
नींद पखेरू,पलकों को तज,
स्मृति गगन में चित भटकाए।
इस नीरव बेला में साथी,
आये, बहुत याद तुम आये।
पूनम का चंदा ये चकमक,
छवि बन तेरा, नेह लुटाये।
इस मादक बेला में साथी,
आये, बहुत याद तुम आये।
उर चातक के स्वाति प्यारे,
तुम बिन तृष्णा कौन बुझाये।
आकर साथी कंठ लगा ले,
पाए हृदय मिलन-सुख पाए।

संपर्क: जमशेदपुर, ब्लॉग- संवेदना संसार, Email- ranjurathour@gmail.com

No comments: