उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Mar 24, 2018

देह मोगरा हो गई

देह मोगरा हो गई 
- आभा सिंह
1
चौखट थामे झाँकता, सँवल सलोना रूप,
होठों पर निखरी रही,मदिर फागुनी धूप।
2
आँखों में जब खिल उठे, भीगे टेसू रंग,
मान भूल अभिमान को, लगा नेह के अंग।
3
पाती लेकर आ गई, फागुन का संदेश,
शेष दिनों को लाँघ मन, पहुँचा पी के देश।
4
पीला टेसू महकता, आँखों बरसे नेह,
इंद्रधनुष सा झर पड़ा, रंगबिरंगा मेह।
5
धीमे पाँव गुज़र गया, ओढ़ रज़ाई शीत,
फूला टेसू गा उठा, रंग -बिरंगे गीत।
6
फागुन आने की खबर, पहुँची नीबू द्वार,
घोले मिसरी गंध में, वंदन को तैयार।
7
फूलों से अंजलि भरे, होठों पर मधु हास,
शुभकामना बोल रहे, कब से खड़े पलास।

No comments: