उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Jul 25, 2017

मेघा अम्बर छाये...

 मेघा अम्बर छाये...
विभा रश्मि
1
बारिश को फ़ुरसत है
बदरा ले आई
गरमी भी रुख़सत है ।
2
बिजुरी चमचम चमके
दिल गोरी का भी
घबरा धकधक धड़के ।
3
मेघा अम्बर छाए
गड़गड़ बोले हैं
बरखा ले के आए ।
4
पंछी झूम उठे हैं
सब  शोर मचाते
दिल को भी  लूटें हैं ।
5
तन्हाई में गाता
बंजारा कोई
दिल का राग सुनाता ।
6
गाँवों में नहरें हैं
जल भर छलकातीं
बालक भी तैरें हैं ।
7
विरही सजनी द्वारे
पलकें है खोले
बलमा तू न सता रे।
8
झिंगुर मस्त हो नाचे
वन की झाड़ी में
पोथी रितु की बाँचे ।
9
शीतल हैं बौछारें
बरखा जल लाया
चमकीले लशकारे ।
10
बूँदों के मोती हैं
बिखरे रस्तों पर
धरती संजोती हैं ।
11
माँ की गोदी  खेला
शिशु प्यारा नटखट
अलबेला वो छैला ।
12
लो झडिय़ाँ बारिश की
बाँटे  नेहिल हैं
बातें ना ख़ारिश की ।
13
अम्बर ने  बरसाए
बूँदों के हीरे
झोली भर-भर पाए ।
14
बलमा अब तो आ रे
नैना राह तकें
बदरा ले आ कारे ।

No comments: