वो आसमाँ चाहिए

- देवी नागरानी
हमें अपनी हिंदी जबाँ चाहिये
सुनाए जो लोरी वो माँ चाहिये
कहा किसने सारा जहाँ चाहिये
हमें सिर्फ हिन्दोस्ताँ चाहिये
जहाँ हिंदी भाषा के महकें सुमन
वो सुंदर हमें गुलसिताँ चाहिये
जहाँ भिन्नता में भी हो एकता
मुझे एक ऐसा जहाँ चाहिये
मुहब्बत के बहती हों धारे जहाँ
वतन ऐसा जन्नत निशाँ चाहिये
तिरंगा हमारा हो ऊँचा जहाँ
निगाहों में वो आसमाँ चाहिये
खिले फूल भाषा के 'देवी' जहाँ
उसी बाग में आशियाँ चाहिये।
संपर्क: 9, कार्नर व्यू सोसाइटी, 15/33 रोड, बांद्रा,
मुंबई- 50, मो। 09867855751
हमें अपनी हिंदी जबाँ चाहिये
सुनाए जो लोरी वो माँ चाहिये
कहा किसने सारा जहाँ चाहिये
हमें सिर्फ हिन्दोस्ताँ चाहिये
जहाँ हिंदी भाषा के महकें सुमन
वो सुंदर हमें गुलसिताँ चाहिये
जहाँ भिन्नता में भी हो एकता
मुझे एक ऐसा जहाँ चाहिये
मुहब्बत के बहती हों धारे जहाँ
वतन ऐसा जन्नत निशाँ चाहिये
तिरंगा हमारा हो ऊँचा जहाँ
निगाहों में वो आसमाँ चाहिये
खिले फूल भाषा के 'देवी' जहाँ
उसी बाग में आशियाँ चाहिये।
संपर्क: 9, कार्नर व्यू सोसाइटी, 15/33 रोड, बांद्रा,
मुंबई- 50, मो। 09867855751
Labels: ग़ज़ल, देवी नागरानी
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home