मासिक वेब पत्रिका उदंती.com में आप नियमित पढ़ते हैं - शिक्षा • समाज • कला- संस्कृति • पर्यावरण आदि से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर आलेख, और साथ में अनकही • यात्रा वृतांत • संस्मरण • कहानी • कविता • व्यंग्य • लघुकथा • किताबें ... आपकी मौलिक रचनाओं का हमेशा स्वागत है।

Jul 4, 2020

बोल, कुछ तो बोल

बोलकुछ तो बोल 
- डॉ.श्याम सुन्दर दीप्ति
हाथो में कुछ -
पकड़ने की ताक़त है ना
फिर ख़ाली क्यों हैं ?
पकड़, कुछ भी पकड़
पैन, पत्थर, कॉलर, मशाल ।

मुँह में ज़ुबान है ना
शब्द हैं
बोलने का गुण है
बोल, कुछ तो बोल
चीख़।

पैरों में ताक़त है ना
चल, चाहे चार क़दम ही ।

दर्द महसूस कर रहा है ना
तेरे चेहरे से साफ़ दिखता है।

जुर्म की मार से परेशान है ना,
फिर भी बेहरकत है?

कीड़े से भी गया गुज़रा है
देखा है कभी उन्हें?
ताका है कभी परिन्दों को?
फड़फड़ाते हुए
जीवन के लिए

चल,
बोल,
पकड़ हाथों में,
इतना कुछ है तेरे पास।
मानव होने के गौरव का
अपमान न कर।

अमृतसर
9815808506

No comments:

Post a Comment