उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Oct 22, 2013

प्रेरक

प्रयास करते रहो
पाब्लो पिकासो ने कभी कहा था, ईश्वर बहुत अजीब कलाकार है। उसने जिराफ़ बनाया, हाथी भी, और बिल्ली भी। उसकी कोई ख़ास शैली नहीं है। वह हमेशा कुछ अलग करने का प्रयास करता रहता है।
जब आप अपने सपनों को हकीकत का जामा पहनाने की कोशिश करते हैं तो शुरुआत में आपको कभी डर भी लगता है। आप सोचते हैं कि आपको नियम-कायदे से चलना चाहिए। लेकिन हम सभी जब इतनी अलग-अलग तरह से ज़िन्दगी बिता रहें हों तो ऐसे में नियम-कायदों की परवाह कौन करे! यदि ईश्वर ने जिराफ़, हाथी, और बिल्ली बनाए है तो हम भी उसकी कोशिशों से सीख ले सकते हैं। हम किसी रीति या नियम पर क्यों कर चलें!
यह तो सच है कि नियमों का पालन करने से हम उन गलतियों को दोहराने से बच जाते हैं जो असंख्य लोग हमसे भी पहले करते आये हैं ; लेकिन इन्हीं नियमों के कारण ही हमें उन सारी बातों को भी दोहराना पड़ता है; जो लोग पहले ही करके देख चुके हैं।
निश्चिंत रहिए। दुनिया पर यकीन कीजिए और आपको राह में आश्चर्य देखने को मिलेंगे। संत पॉल ने कहा था, 'ईश्वर ने जगत् के मूर्खों को चुन लिया है  कि ज्ञानियों को लज्जित करे; और ईश्वर ने जगत् के निर्बलों को चुन लिया है, कि बलवानों को लज्जित करे´। बुद्धिमान जन जानते हैं कि कुछ बातें अनचाहे ही बार-बार होती रहतीं हैं। वे उन्हीं संकटों और समस्याओं का सामना करते रहते हैं ,जिनसे वे पहले भी जूझ चुके हैं। यह जानकर वे दु:खी भी हो जाते हैं। उन्हें लगने लगता है कि वे आगे नहीं बढ़ पाएँगे; क्योंकि उनकी राह में वही दिक्कतें फिर से आकर खड़ीं हो गईं।
'मैं इन कठिनाइयों से पहले भी गुज़र चुका हूँ´, वे अपने ह्रदय से यह दुखड़ा रोते हैं।
'सो तो है´, उनका ह्रदय उत्तर देता है, 'लेकिन तुमने अभी तक उन पर विजय नहीं पाई है।´
लेकिन बुद्धिमान् जन यह भी जानते हैं कि सृष्टि में दोहराव व्यर्थ ही नहीं होता। दोहराव बार-बार यह सबक सिखाने के लिए सामने आता है कि अभी कुछ सीखना बाकी रह गया है। बार-बार सामने आती कठिनाइयाँ हर बार एक नया समाधान चाहतीं हैं। जो व्यक्ति बार-बार असफल हो रहा हो, उसे चाहिए कि वह इसे दोष के रूप में न ले, बल्कि इसे गहन आत्मबोध के राह की सीढ़ी समझे।
थॉमस वाटसन ने कभी इसे इस तरह कहा था, 'आप मुझसे सफलता का फॉर्मूला जानना चाहते हैं? यह बहुत ही सरल है। अपनी असफलता की दर दुगनी कर दीजिये´। (हिन्दी ज़ेन से)

No comments: