उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Feb 17, 2010

वाह भई वाह


ओवरटाइम
टिंगू: पहले तो सिर्फ रात को ही मच्छर काटते थे, अब तो दिन में भी काटने लगे हैं।
मिंकू: तूने ये रिसेशन के बारे में नहीं सुना क्या? पूरे वर्ल्ड में मंदी की मार ऐसी है कि इंसान तो क्या, अब मच्छरों को भी दिन-रात काम करना पड़ रहा है।
रिस्टार्ट
एक दिन एक मेकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर और एक कंप्यूटर इंजीनियर एक ही कार में शहर में घूम रहे थे, अचानक ही कार कुछ टूटने की आवाज़ के साथ बंद हो गई।
मेकेनिकल इंजीनियर ने कहा 'मुझे लगता हैं चेचिस राड टूट गई हैं '
केमिकल इंजीनियर ने कुछ सोचकर कहा 'मुझे लगता हैं, इंजन को पर्याप्त गैस नहीं मिल पा रही है।
'इलेक्ट्रिक इंजीनियर बोला' कहीं स्पार्क हुआ होगा, कुछ गड़बड़ लगती है गाड़ी के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में।
'तीनों मुड़े पीछे बैठे कम्प्यूटर इंजीनियर की तरफ, और उससे पूछा- तुमको क्या लगता हैं।'
तो कंप्यूटर इंजीनियर ने कहा 'मुझे लगता हैं कि हम सभी को गाड़ी से बाहर निकल कर दोबारा अन्दर बैठ जाना चाहिऐ, ताकि गाड़ी रिस्टार्ट हो सके'

No comments: